ETV Bharat / bharat

क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव - नाबालिग से दुष्कर्म

दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी और पीड़िता दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. मामले में साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.

Sexual assault with a minor
क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:06 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाबालिग लड़की को सेंटर में भर्ती कराया गया था. लड़की के साथ वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव है. एडीम अरुण गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुष को क्या अलग-अलग नहीं क्यों नहीं रखा गया था. अगर अलग-अलग रखा गया, तो फिर आरोपी लड़की तक पहुंचने में कैसे कामयाब हो गया. वहां सिक्योरिटी क्या कर रही थी. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एडीम अरुण गुप्ता

पढ़े : केरल : किशोरी से दुष्कर्म, पिता समेत चार पुलिस हिरासत में

यह भी बताया गया है कि आरोपी को भी अलग किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि उसकी रिपोर्ट अभी तक कोरोना नेगेटिव नहीं आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाबालिग लड़की को सेंटर में भर्ती कराया गया था. लड़की के साथ वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव है. एडीम अरुण गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुष को क्या अलग-अलग नहीं क्यों नहीं रखा गया था. अगर अलग-अलग रखा गया, तो फिर आरोपी लड़की तक पहुंचने में कैसे कामयाब हो गया. वहां सिक्योरिटी क्या कर रही थी. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

मामले की जानकारी देते एडीम अरुण गुप्ता

पढ़े : केरल : किशोरी से दुष्कर्म, पिता समेत चार पुलिस हिरासत में

यह भी बताया गया है कि आरोपी को भी अलग किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि उसकी रिपोर्ट अभी तक कोरोना नेगेटिव नहीं आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.