हैदराबाद : तेलंगाना के पलकुरती विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना एक लॉरी के पलटने के कारण हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त लॉरी में 11 लोग सवार थे. जनगांव जिले में पलकुरती निर्वाचन क्षेत्र के चिकटायपलेम इलाके में लॉरी हादसे का शिकार हो गई.
मृतकों की पहचान हार्या, गोविंदर, मधु और दुर्या के रूप में हुई है. मरने वाले सभी लोग तेलंगाना के ही रंगारेड्डी जिले के मनचला मंडल के निवासी थे.