लखनऊ: मऊ के मोहम्मदाबाद में एक घर में सिलेंडर फटने के बाद दो मंजिला इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत है गई है जबकि 15 घायल हो गए है.
इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी से संवेदना व्यक्त की है.
साथ ही डीएम और एसपी को तत्काल घायलों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
पढ़ें- TSRTC स्ट्राइकः श्रीनिवास रेड्डी के बाद अब एक और कर्मचारी ने की आत्महत्या
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम बचाव के कार्य में जुटी हुई है. और मलबे में लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.