ETV Bharat / bharat

ओडिशा में पांच जगहों पर सिलसिलेवार धमाके, दो लोग घायल

ओडिशा के गंजाम जिले में सिलसिलेवार धमाकों में दो लोग घायल हो गये. अज्ञात उपद्रवियों ने रविवार की शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गये. वहीं पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

ओडिशा में पांच जगहों पर सिलसिलेवार धमाके
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:09 PM IST

ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले के पोलासरा में हुए पांच शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

अज्ञात उपद्रवियों ने शनिवार शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गये. वहीं पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें : पाकिस्तान ने राजौरी में किया युद्ध विराम का उल्लंघन

रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गये. दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी गयी है.

पुलिस ने बताया कि गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय पोलासरा शहर पहुंचे और जांच शुरू की. हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले के पोलासरा में हुए पांच शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

अज्ञात उपद्रवियों ने शनिवार शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गये. वहीं पुलिस ने कहा कि घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें : पाकिस्तान ने राजौरी में किया युद्ध विराम का उल्लंघन

रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गये. दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी गयी है.

पुलिस ने बताया कि गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय पोलासरा शहर पहुंचे और जांच शुरू की. हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BERHAMPUR CES3
OD-BLASTS
Serial blasts in Odisha town, 2 injured
         Berhampur (Odisha), Oct 27 (PTI) At least two persons
were injured when unidentified miscreants triggered bomb
blasts at five locations in Polasra town in Odisha's Ganjam
district, police said on Sunday.
         The miscreants hurled crude bombs at five places in
the town and fled on Saturday evening.
         The reason behind this and the identity of those
involved in it are yet to be ascertained, police said.
         Two persons were injured in one of the blasts that
took place at Ranipenth market area. The two were first
admitted to a local community health centre and later shifted
to MKCG Medical College and Hospital here.
         The condition of one of them is stated to be serious.
         Ganjam SP Brijesh Kumar Rai visited Polasra town and
started investigation, police said.
         Patrolling has been intensified in the area to nab
those involved in the serial blasts. PTI COR SKN
NN
NN
10271635
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.