ETV Bharat / bharat

तबरेज अंसारी की मौत का कारण 'हार्ट अटैक,' SIT की जांच के बाद दोषियों को सजा - झारखंड समाचार

सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद तबरेज की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इस मामले पर सामने आई विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तबरेज की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

हार्ट अटैक है तबरेज की मौत का कारण.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 6:08 PM IST

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले के धातकीडीह के ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल चोर के आरोपी तबरेज अंसारी की पिटाई और उसके बाद हुए मौत मामले में विसरा रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक तबरेज डिप्रेशन में था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के हिस्सों पर जख्म के साथ सिर के दाहिने हिस्से में हड्डी टूटने की बात सामने आयी थी.

इस बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरियल मार्डी ने कहा कि तबरेज के शरीर के कई हिस्सों पर चोट थी, जिसका इलाज भी किया गया. वहीं चोट और अन्य वजहों से उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हुई.

हार्ट अटैक है तबरेज की मौत का कारण.

ये भी पढ़ें- 4 लोगों की पीट-पीटकर मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा, बहू पर हत्या करवाने का शक

क्या है मामला ?
पुलिस ने भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद तबरेज का 18 जून को इलाज कराकर जेल भेजा था. हालांकि, सरायकेला जेल में रहने के दौरान 22 जून को तबरेज की मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

डीसी ए दोड्डे ने एसपी एस कार्तिक, सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को पत्र लिखकर तबरेज अंसारी मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक तबरेज अंसारी मामले में जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है या एसआइटी की जांच में दोषी पाए गये हैं, उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी.

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले के धातकीडीह के ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल चोर के आरोपी तबरेज अंसारी की पिटाई और उसके बाद हुए मौत मामले में विसरा रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. डॉक्टर के मुताबिक तबरेज डिप्रेशन में था. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के हिस्सों पर जख्म के साथ सिर के दाहिने हिस्से में हड्डी टूटने की बात सामने आयी थी.

इस बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरियल मार्डी ने कहा कि तबरेज के शरीर के कई हिस्सों पर चोट थी, जिसका इलाज भी किया गया. वहीं चोट और अन्य वजहों से उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हुई.

हार्ट अटैक है तबरेज की मौत का कारण.

ये भी पढ़ें- 4 लोगों की पीट-पीटकर मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा, बहू पर हत्या करवाने का शक

क्या है मामला ?
पुलिस ने भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद तबरेज का 18 जून को इलाज कराकर जेल भेजा था. हालांकि, सरायकेला जेल में रहने के दौरान 22 जून को तबरेज की मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

डीसी ए दोड्डे ने एसपी एस कार्तिक, सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को पत्र लिखकर तबरेज अंसारी मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक तबरेज अंसारी मामले में जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है या एसआइटी की जांच में दोषी पाए गये हैं, उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सरायकेला जिला के धातकीडीह के ग्रामीणों द्वारा मोटरसाईकिल चोर के आरोपी तबरेज अंसारी की पिटाई और उसके बाद हुए मौत मामले में बिसरा रिपोर्ट आ गयी है।

Body:बिसरा रिपोर्ट में मौत के कारण के रुप में हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जो किसी डिप्रेशन के कारण हुई है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के हिस्सों पर जख्म के साथ सर के दाहिनी हिस्से में हड्डी टूटने की बात सामने आयी थी। इस बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा वरियल मार्डी ने कहा कि तबरेज के शरीर के कई हिस्सों पर चोट थी। जिसका इलाज भी किया गया। वहीं चोट व अन्य वजहों से उसका हार्ट अटैक हुआ जिससे उसकी मृत्यु हुई।
मालूम हो कि पुलिस ने उसे 18 जून को अपने कब्जे में इलाज कराकर जेल भेजा था। फिर सरायकेला जेल में रहने के दौरान 22 जून को उसकी मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस व चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

Conclusion:डीसी ने दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश

डीसी ए. दोड्डे ने एसपी एस कार्तिक, सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार को पत्र लिखकर तबरेज अंसारी मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक, तबरेज अंसारी मामले में जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है या एसआइटी की जांच में दोषी करार दिये गये हैं, उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई करें.

बाइट - डा वरियल मार्डी , सदर अस्पताल उपाधीक्षक .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.