जयपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी नजर है. एहतियातन यहां भी सुरक्षा कड़ी की गई है और अमेरिकी सेना का एक विशेष विमान रविवार को यहां सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरा.
हवाई अड्डे के निदेशक जे.एस. बलहारा ने बताया कि अमेरिकी सेना का एक विशेष विमान गुरुवार सुबह यहां उतरा और लगभग एक घंटे बाद लौट गया.
उन्होंने बताया कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-नमस्ते ट्रंप : दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में जुटेंगे 1.25 लाख लोग, जानें क्या है खासियत
गौरतलब है कि ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं.