लखनऊ : कोरोना संक्रमण के दौरान बकरीद त्योहार के मौके पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने निर्देश जारी किया है. उन्होंने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. जहां आसमान से लोगों पर निगरानी रखी जाएगी.
बकरीद के अवसर पर जनपदों को जोन और सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. इस दौरान प्रत्येक जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट और समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल को नियुक्त किया जाएगा. इससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने धर्म गुरुओं से भी की है. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहकर ही बकरीद का त्यौहार मनाने का आह्वान किया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक तथ्यों को फैलने से रोका जाए. अगर ऐसा होता है तो उसका तत्काल प्रभाव से खंडन भी सुनिश्चित किया जाए.
हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी घटना के बारे में सूचना मिलती है. तो तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें. डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं हुई हैं या जिन लोगों ने आपराधिक घटनाएं की है, उनके ऊपर निगरानी रखी जाए. त्योहार से पहले ही लोगों के बीच के आपसी विवाद का निपटारा किया जाए. संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए. वहीं त्योहार के मौके पर डायल 112 के वाहनों को सक्रिय रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : नोएडा : ईद को लेकर पुलिस अलर्ट पर, लोगों से की अपील