हुबली : कर्नाटक के शिमोगा में ब्लास्ट के बाद आंतरिक सुरक्षा बल पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, बेलगाम आंतरिक सुरक्षा विभाग के डीपी एसपी अनिल कुमार और पीआई जयश्री की टीम ने शुक्रवार को धारवाड़ जिले के कलघटगी तालुक के शिवचंद्रन स्टोन क्रेशर यूनिट पर एक छापा मारा और 234 जिलेटिन की छड़ें, माउजर बॉक्स और अन्य सामान बरामद किए.
पढ़ें: कर्नाटक : विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, पांच की मौत, पीएम ने जताया दुख
शिवचंद्रन स्टोन क्रेशर यूनिट के मालिक शिवकुमार पाटिल ने कालाघाटगी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है.