ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बन कर उभर रहा सचिवालय

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:04 PM IST

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया है. वहीं आंध्र प्रदेश सचिवालय में एक और कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हुआ है. जानें विस्तार से...

corona virus in Andhra Pradesh
प्रतीकात्मक चित्र

अमरावती : आंध्र प्रदेश सचिवालय राज्य में कोरोना वायरस का नया 'हॉटस्पॉट' बन कर उभर रहा है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया है. गुरुवार को सचिवालय के एक और कर्मचारी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य के गुंटूर, कृष्णा और कुर्नूल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 71 हो गई है.

राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए पूर्वी गोदावरी और गूंटूर जिलों के 'सुपर स्प्रेडर्स' और देश के अन्य राज्यों से लोगों की वापसी को जिम्मेदार माना जा रहा है.

प्रशासनिक विभाग और कृषि विभाग के एक-एक कर्मचारी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया.

उसी परिसर में स्थित विधानसभा भवन में तैनात विशेष सुरक्षा बल के एक जवान में भी कोविड-19 की पुष्टि हुई, जिसके बाद विधानसभा भवन के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है.

सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया. इन नए मामलों में से 43 लोग देश के अन्य हिस्सों से आंध्र प्रदेश लौटे हैं.

पढ़ें-कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए सबकी जांच जरूरी

अमरावती : आंध्र प्रदेश सचिवालय राज्य में कोरोना वायरस का नया 'हॉटस्पॉट' बन कर उभर रहा है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया है. गुरुवार को सचिवालय के एक और कर्मचारी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य के गुंटूर, कृष्णा और कुर्नूल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 71 हो गई है.

राज्य में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए पूर्वी गोदावरी और गूंटूर जिलों के 'सुपर स्प्रेडर्स' और देश के अन्य राज्यों से लोगों की वापसी को जिम्मेदार माना जा रहा है.

प्रशासनिक विभाग और कृषि विभाग के एक-एक कर्मचारी में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया.

उसी परिसर में स्थित विधानसभा भवन में तैनात विशेष सुरक्षा बल के एक जवान में भी कोविड-19 की पुष्टि हुई, जिसके बाद विधानसभा भवन के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया है.

सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 4,112 पहुंच गया. इन नए मामलों में से 43 लोग देश के अन्य हिस्सों से आंध्र प्रदेश लौटे हैं.

पढ़ें-कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए सबकी जांच जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.