गुवाहाटी : कोरोना का असर गणेशोत्सव और दुर्गा पूजनोत्सव पर भी पड़ने वाला है. त्यौहार पास है, फिर भी देवी की प्रतिमा नहीं बन रही है. दुर्गोत्सव को लेकर अब तक किसी मूर्तिकार को भव्य और विशाल प्रतिमा निर्माण के लिए कोई ऑर्डर भी नहीं मिला है. ऐसे में मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.
एक मूर्तिकार ने कहा, 'सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस साल दुर्गा पूजा मनाई जाएगी या नहीं. दुर्गोत्सव से पहले मुझे 100 से अधिक ऑर्डर मिलते थे, लेकिन इस बार, मुझे एक भी ऑर्डर नहीं मिला है, जिस कारण मुझे भोजन की व्यवस्था करना भी मुश्किल लग रहा है.'
गौरतलब है कि भव्य और विशाल दुर्गा प्रतिमा बनाने में कारीगरों को एक महीने का समय लगता है.
मूर्तिकार राजू का कहना था, 'हम पीढ़ियों से मूर्तियां बनाते आ रहे हैं, लेकिन कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी है. कोरोना वायरस के कारण दुर्गा प्रतिमा के ऑर्डर रद किए जा रहे हैं. ऐसे में आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है.'
पढ़े : लॉकडाउन का शिकार हुए तमिलनाडु के मूर्तिकार, रोजी-रोटी का संकट
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि असम में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 410 राजधानी गुवाहाटी के हैं. असम में अब कुल संक्रमितों की संख्या 16,071 है, जिनमें 5,607 सक्रिय मामले हैं. 10,426 लोग ठीक हो गए हैं और अब तक 35 मौतें हुई हैं.