चेन्नई : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच कई राज्य सरकारों ने शराब की बिक्री शुरू कर दी है. इसको लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध चल रहा है. इसी बीच तमिलनाडु में महिलाओं ने विरोध किया है. इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. बता दें कि यह सभी महिलाएं सीपीआई कार्यकर्ता हैं.
जानकारी के मुताबिक महिलाओं ने शराब की दुकान के सामने धरना किया. इतना ही नहीं शराब की दुकान के बाहर महिलाओं ने नारा लगाया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई है.
वहीं तमिलनाडु में के त्रिची में भी महिलाओं के एक समूह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राज्य में शराब की दुकानें खोलने के राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी