ETV Bharat / bharat

भारत के कई राज्यों मे भीषण गर्मी, 28 मई से राहत मिलने के आसार - क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र

भारत के मौसम विभाग ने ट्विटर पर सोमवार को दर्ज किए गए दिन के उच्चतम तापमान को साझा किया. भारतभर के कई राज्यों में गर्म हवाओं का असर देखने को मिला. आईएमडी में क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : मौसन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से सोमवार देश का सबसे गर्म दिन रहा. गर्म हवाओं का प्रकोप भारत के कई राज्यों में जारी रहा. चूरू में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान 27 मई तक बने रहने और 28 मई से राहत मिलने की संभावना है.

आईएमडी के प्रमुख स्टेशनों ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. 25 मई को सबसे अधिक तापमान वाले शहरों में चुरू 47.5, प्रयागराज 47.1 और नागपुर 47.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी और कुछ अन्य क्षेत्रों में हीटवेव अपने चरम पर है और इस सप्ताह के अंत में राहत की उम्मीद है. आईएमडी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मानसून जून के पहले सप्ताह में केरल में प्रवेश करेगा.

आईएमडी में क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा.

पढ़ें-भारत में बढ़ा कोरोना का असर, चीन बोला- अपने नागरिकों को बुलाएंगे वापस

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होने से दिल्ली में 28 मई से दिन का तापमान कम होने की संभावना है.

जेनामनी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तर भारत को 29 मई को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे कई स्थानों पर बारिश होने की और गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना है.

नई दिल्ली : मौसन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से सोमवार देश का सबसे गर्म दिन रहा. गर्म हवाओं का प्रकोप भारत के कई राज्यों में जारी रहा. चूरू में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यह तापमान 27 मई तक बने रहने और 28 मई से राहत मिलने की संभावना है.

आईएमडी के प्रमुख स्टेशनों ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. 25 मई को सबसे अधिक तापमान वाले शहरों में चुरू 47.5, प्रयागराज 47.1 और नागपुर 47.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी और कुछ अन्य क्षेत्रों में हीटवेव अपने चरम पर है और इस सप्ताह के अंत में राहत की उम्मीद है. आईएमडी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मानसून जून के पहले सप्ताह में केरल में प्रवेश करेगा.

आईएमडी में क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा.

पढ़ें-भारत में बढ़ा कोरोना का असर, चीन बोला- अपने नागरिकों को बुलाएंगे वापस

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होने से दिल्ली में 28 मई से दिन का तापमान कम होने की संभावना है.

जेनामनी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि उत्तर भारत को 29 मई को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे कई स्थानों पर बारिश होने की और गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.