नई दिल्ली:इसरो के चंद्रयान 2 मिशन के असली नायक हैं वे वैज्ञानिक, जिन्होंने दिन-रात कठिन मेहनत कर यह करिश्माई सफलता पाई है. इसरो ने इस वैज्ञानिकों के अलग-अलग संस्थानों से बुलाया और उन्हें मिशन की अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी. उसके बाद आज चंद्रयान 2 मिशन इस मुकाम तक पहुंच सका है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये वैज्ञानिक और कैसी रहीं हैं इनकी भूमिकाएं.
मुथैया वनिथा
वह चंद्रयान 2 अभियान की निदेशक हैं.वह डेटा एक्सपर्ट हैं. इससे पहले वह कार्टोसैट-1, ओसिनसैट -2 और मेघा ट्रॉपिक्स टीम की सदस्य रह चुकी हैं. यूआर राव सैटेलाइट सेंटर की मुथैया एक मात्र महिला वैज्ञानिक हैं, जो किसी भी ग्रहीय...प्लानीटेरी मिशन में इतनी बड़ी भूमिका निभा रही हैं.
उन्होंने सैटेलाइट संचार पर कई किताबें लिखी हैं. वह डिजीटल सिग्नल प्रोसेसिंग की विशेषज्ञ हैं. 2006 में उन्हें एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ने उत्कृट महिला वैज्ञानिक का अवार्ड दिया था. विज्ञान की पत्रिका नेचर ने इस साल के पांच टॉप साइंटिस्टों में रखा है, जिन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
रितु करिधल
रितु करिधल को चंद्रयान 2 को आर्बिट में स्थापित करने की मुख्य जिम्मेदारी दी गई थी. वह इसकी संयोजक हैं. रितु भी यूआर राव सैटेलाइट सेंटर से हैं. वह मार्स ऑर्बिटर मिशन 2013 की उप निदेशक (ऑपरेशन्स) रह चुकी हैं. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसरो ने उन्हें 2007 में यंग साइंटिस्ट का अवार्ड दिया था.
के सिवन
कैलासवादिवु सिवन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष हैं. वह चंद्रमा पर चंद्रयान -2 मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं. सिवन ने 2006 में IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी प्राप्त की.
डॉ. एम अन्नादुरई
डॉ एम अन्नादुरई मिशन के परियोजना निदेशक हैं. वह बेंगलुरु में इसरो उपग्रह केंद्र के पूर्व निदेशक थे.
एस. पांडियन
एस. पांडियन ने 30 जून को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक के रूप में पदभार संभाला.
एस राजराजन
मिशन के रवाना होने से पहले उन्हें वीएसएससी के तिरुवनंतपुरम में लॉन्च वाहन केंद्र से बुलाया गया था.
जयप्रकाश
लॉन्चर टीम का नेतृत्व विक्रम साराभाई स्पेस सेंट्रे के जयप्रकाश कर रहे हैं.
एस सोमनाथ
इन्होंने जीएसएलवी मार्क तीन लॉन्चर में मुख्य भूमिका निभाई है. वह भी वीएसएससी से आते हैं.
पी. कुन्हीकृष्णन
पी. कुन्हीकृष्णन, यूआरएससी के पास अंतरिक्ष यान और लैंडर कार्यों की कुंजी है.
वी.वी. श्रीनिवासन
श्रीनिवासन, जिनका ट्रैकिंग केंद्र ISTRAC बेंगलुरु में है, अंतरिक्ष यान के महत्वपूर्ण प्रक्षेपण के बाद के युद्धाभ्यास को संभालेंगे