अहमदाबाद : वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्रनाथ गोस्वामी की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अहमदाबाद के एसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जितेंद्रनाथ गोस्वामी के भाई और असम विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जितेंद्रनाथ गोस्वामी का इलाज एसपी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है.
हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बताया कि जितेंद्रनाथ गोस्वामी अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वे 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
डॉ. गोस्वामी उन वैज्ञानिकों में से एक थे, जो मिशन चन्द्रयान 1 और चन्द्रयान 2 का अहम हिस्सा थे. इसके अलावा उन्हें एस्ट्रोफिजिक्स और सौर मंडल के शोध के लिए भी विश्व प्रसिद्धी मिली थी.
पढ़ें : प्रणब मुखर्जी की किताब में खुलासा- 2014 में कांग्रेस खो चुकी थी करिश्माई नेतृत्व
बता दें कि वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्रनाथ गोस्वामी को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.