श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक मोहम्मद यूनुस मलिक ने बताया कि कश्मीर घाटी में सभी स्कूल सर्दियों की छुट्टियों के बाद 24 फरवरी से खुलेंगे. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर की सीमा में आने वाले स्कूलों का समय पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा जबकि कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में यह समय पूर्वाह्न 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा.
मलिक ने कहा, 'स्कूल के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के लिए दोगुना प्रयास करने होंगे. पाठ्यक्रम समय पर पूरा करना हमारी जिम्मदारी है. अधिकारियों को आदेश दिया गया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए वे स्कूलों का दौरा करें.'
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई थीं.
पढ़ें : कश्मीर घाटी के 90 फीसदी हिस्से में दिन की पाबंदियां पूरी तरह से हटाई गईं
हालांकि प्रशासन ने कश्मीर घाटी में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को खोलने की बार-बार घोषणा की, फिर भी स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा. घाटी के अधिकतर स्कूलों में ताले लगे रहे और छात्र स्कूल नहीं आए. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ी, प्रशासन ने छुट्टी की घोषणा कर दी, जो जिसकी अवधि रविवार को समाप्त होगी.