ETV Bharat / bharat

कोरोना की स्थिति को देखते हुए खुल सकते हैं स्कूल: WHO - डब्ल्यूएचओ

देश में कोरोना के हालात का आकलन करने के बाद सावधानियां बरतते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं. डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोले जा सकते हैं.

school
school
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय महामारी के आंकड़ों को देखते अगर सभी सावधानियां बरती जा सकें और स्थिति पर नजर रखी जा सके तो स्कूल खोला जा सकता है.

स्वामीनाथन ने कहा, "ऐसे स्कूल खोलने का कोई सवाल नहीं है, जहां ट्रांसमिशन अधिक है. जोखिम बनाम लाभ का आकलन किया जाना चाहिए."

स्वामीनाथन द्वारा दिए गए बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भारत भर में राज्य सरकार स्कूलों को फिर से खोलने के विकल्प तलाश रही हैं, मार्च में घोषित तालाबंदी -1 के बाद से भारत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अनलॉक चरण 3 का भी सुझाव दिया गया है.

दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि स्कूलों का खुलना कोविड 19 की स्थिति पर निर्भर करेगा. सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने की समयसीमा के फैसले पर भी फैसला सुनाया.

कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य हितधारकों से सलाह ली जाएगी.

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53601 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से 871 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2268676 हो गई है. इनमें से 639929 एक्टिव केस हैं और 1583490 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पढ़ेंः कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा

देश में कोरोना से अबतक 45257 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार देश में अब एक्टिव केस की संख्या 28.21 फीसदी है.

मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 69.80 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कम से कम 47,746 रोगियों को छुट्टी दी गई है.

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय महामारी के आंकड़ों को देखते अगर सभी सावधानियां बरती जा सकें और स्थिति पर नजर रखी जा सके तो स्कूल खोला जा सकता है.

स्वामीनाथन ने कहा, "ऐसे स्कूल खोलने का कोई सवाल नहीं है, जहां ट्रांसमिशन अधिक है. जोखिम बनाम लाभ का आकलन किया जाना चाहिए."

स्वामीनाथन द्वारा दिए गए बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भारत भर में राज्य सरकार स्कूलों को फिर से खोलने के विकल्प तलाश रही हैं, मार्च में घोषित तालाबंदी -1 के बाद से भारत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अनलॉक चरण 3 का भी सुझाव दिया गया है.

दिलचस्प बात यह है कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि स्कूलों का खुलना कोविड 19 की स्थिति पर निर्भर करेगा. सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने की समयसीमा के फैसले पर भी फैसला सुनाया.

कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य हितधारकों से सलाह ली जाएगी.

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 53601 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से 871 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2268676 हो गई है. इनमें से 639929 एक्टिव केस हैं और 1583490 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पढ़ेंः कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की चर्चा

देश में कोरोना से अबतक 45257 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार देश में अब एक्टिव केस की संख्या 28.21 फीसदी है.

मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 69.80 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कम से कम 47,746 रोगियों को छुट्टी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.