नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रचार पर रोक लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मायावती की अर्जी सुनने से इनकार कर दिया है.
इस संबंध में कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है. अदालत का कहना है कि चुनाव आयोग सिर्फ आचार संहिता तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रहा है.
आपको बता दें, चुनाव आयोग ने मायावती के चुनावी प्रचार पर दो दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रैली की इजाजत मांगी थी. अदालत ने मायावती की अर्जी पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.
पढ़ें: भाजपा विधायक के 'दो बार वोट डालने' की अपील करने के खिलाफ मामला दर्ज
इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर इस तरह का बयान फिर से आता है, तो याचिकाकर्ता दोबारा से कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
दरअसल, मायावती ने एक रैली को संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय से वोट देने की अपील की थी. इस संबंध में धर्म के नाम पर वोट करने की अपील को लेकर उनके खिलाफ शिकायत की गई थी.