ETV Bharat / bharat

चिन्मयानंद के खिलाफ SIT जांच के आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिए निर्देश - चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश

पूर्व बीजेपी सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इसकी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया है. सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने यूपी सरकार को इससे जुड़े निर्देश दिए. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:46 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की कानून की छात्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस पर उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है. अदालत ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की बात कही है.

अदालत ने कहा है कि छात्रा द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित की जाए.

पढ़ें: छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब

आपको बता दें, यह छात्रा बाद में राजस्थान में मिली थी और उसे शुक्रवार को ही न्यायालय के निर्देश पर न्यायाधीशों के समक्ष पेश किया गया था.

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने इस प्रकरण की सुनवाई के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि वह इस मामले में एक दूसरे के खिलाफ दायर प्राथमिकियों की जांच की निगरानी के लिये एक पीठ गठित करें.

पीठ ने कहा कि विशेष जांच दल, जिसमें पुलिस अधीक्षक रैंक का अधिकारी भी होगा, छात्रा की शिकायतों पर गौर करेगा.

पढ़ें: चिन्मयानंद की बढ़ सकती है परेशानी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान

बता दें, चिन्मायानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने और अपनी तथा अपने परिवार के सदस्यों की जिंदगी के खतरे के बारे में कानून की इस छात्रा का एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद उसके लापता हो जाने की घटना के मद्देनजर शाहजहांपुर पुलिस ने 27 अगस्त को पूर्व केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

गौरतलब है कि छात्रा के पिता ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें चिन्मयानंद पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. भाजपा के नेता के वकील ने इस आरोप का प्रतिवाद करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है.

पढ़ें: चिन्मयानंद मामला : छात्रा का कहना घर नहीं जाना, मां-बाप को बुलाया गया दिल्ली

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी 72 वर्षीय भाजपा नेता के इशारे पर ही लापता हो गई थी. वह उनके मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित कॉलेजों में से एक कॉलेज में एलएलएम की छात्रा है.

बिंदुवार जानें सुप्रीम कोर्ट का आदेश-

  • उच्चतम न्यायालय ने उप्र सरकार से कहा कि वह छात्रा, उसके भाई का दाखिला दूसरे संस्थान में कराए क्योंकि उन्हें चिन्मयानंद के ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज में पढ़ने में डर है.
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा कि एसआईटी में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी होंगे और वह छात्रा की शिकायतों को देखेगी.
  • उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि मामले में दर्ज की गईं दो क्रॉस एफआईआर की जांच की निगरानी के लिए एक पीठ गठित करें.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की कानून की छात्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस पर उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है. अदालत ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की बात कही है.

अदालत ने कहा है कि छात्रा द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित की जाए.

पढ़ें: छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब

आपको बता दें, यह छात्रा बाद में राजस्थान में मिली थी और उसे शुक्रवार को ही न्यायालय के निर्देश पर न्यायाधीशों के समक्ष पेश किया गया था.

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने इस प्रकरण की सुनवाई के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि वह इस मामले में एक दूसरे के खिलाफ दायर प्राथमिकियों की जांच की निगरानी के लिये एक पीठ गठित करें.

पीठ ने कहा कि विशेष जांच दल, जिसमें पुलिस अधीक्षक रैंक का अधिकारी भी होगा, छात्रा की शिकायतों पर गौर करेगा.

पढ़ें: चिन्मयानंद की बढ़ सकती है परेशानी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान

बता दें, चिन्मायानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने और अपनी तथा अपने परिवार के सदस्यों की जिंदगी के खतरे के बारे में कानून की इस छात्रा का एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद उसके लापता हो जाने की घटना के मद्देनजर शाहजहांपुर पुलिस ने 27 अगस्त को पूर्व केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

गौरतलब है कि छात्रा के पिता ने भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें चिन्मयानंद पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. भाजपा के नेता के वकील ने इस आरोप का प्रतिवाद करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है.

पढ़ें: चिन्मयानंद मामला : छात्रा का कहना घर नहीं जाना, मां-बाप को बुलाया गया दिल्ली

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी 72 वर्षीय भाजपा नेता के इशारे पर ही लापता हो गई थी. वह उनके मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित कॉलेजों में से एक कॉलेज में एलएलएम की छात्रा है.

बिंदुवार जानें सुप्रीम कोर्ट का आदेश-

  • उच्चतम न्यायालय ने उप्र सरकार से कहा कि वह छात्रा, उसके भाई का दाखिला दूसरे संस्थान में कराए क्योंकि उन्हें चिन्मयानंद के ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज में पढ़ने में डर है.
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा कि एसआईटी में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी होंगे और वह छात्रा की शिकायतों को देखेगी.
  • उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि मामले में दर्ज की गईं दो क्रॉस एफआईआर की जांच की निगरानी के लिए एक पीठ गठित करें.
ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD30
SC-CHINMAYANAND
Chinmayanand case: SC directs UP govt to set up SIT to look into woman's allegations
         New Delhi, Sep 2 (PTI) The Supreme Court Monday directed the Uttar Pradesh government to set up SIT headed by IG-rank officer to look into the charges levelled by a Shahjahanpur woman law student, who had gone missing after accusing former Union minister and BJP leader Swami Chinmayanand of harassment, and was found in Rajasthan.
          The woman was produced on Friday before the apex court which had ordered that she should stay in the national capital under police security and had posted the matter for hearing today.
          After hearing the matter, a bench of Justices R Banumathi and A S Bopanna also requested the Allahabad High Court Chief Justice to constitute a bench for monitoring the investigation in the two cross FIRs lodged in the matter.
          It said the Special Investigating Team (SIT), which will also have SP-rank officer, to look into the grievances raised by the woman.
          The Shahjahanpur police had on August 27 lodged an FIR against Chinmayanand after the student went missing following her allegation in a video clip that he had been harassing her. She also spoke about threat to her and her family's life in the video clip.
          Her father had filed a complaint with police accusing Chinmayanand of sexually harassing her, a charge refuted by the BJP leader's lawyer who claimed it was a "conspiracy" to blackmail him.
          The woman's father had alleged that she went missing at the behest of the 72-year-old BJP leader, who heads Mumukshu ashram. She is a post-graduate student in one of the colleges run by the ashram. PTI MNL ABA SKV RKS
SA
09021611
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.