ETV Bharat / bharat

JVM प्रमुख बाबूलाल की चुप्पी बता रही कि उनका अगला ठिकाना BJP : सरयू राय

झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय ने कहा है कि उनका भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी का कोई इरादा नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत में सरयू ने यह भी कहा कि जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी की चुप्पी बता रही है वह बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय करने जा रहे हैं. वहीं हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि वह परिपक्व हो गए है. कांग्रेस अगर पेंच नहीं फंसाएगी तो यह सरकार मजबूती के साथ पांच साल चलेगी.

etvbharat
सरयू राय
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड के कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सरयू राय पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार में मंत्री थे, लेकिन राज्य सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठाते रहते थे और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधते रहते थे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई उन्होंने लड़ी है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए. सरयू राय ने झारखंड से जडुे कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की.

जेवीएम के विलय पर बोले सरयू राय
सरयू राय ने इशारा किया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय होने जा रहा है. राय ने कहा कि बाबूलाल भी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब है कि उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय हो रहा है.

सरयू राय से बातचीत

बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं
बीजेपी में खुद की वापसी के सवाल पर सरयू राय ने कहा, 'ईश्वर ने मुझ पर स्वतंत्र रहने की कृपा की है. मैं निर्दलीय चुनाव जीता हूं, इसलिए अभी जनता के बीच में रहूंगा, बीजेपी में वापस जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है.'

महागठबंधन में नैतिक समर्थन है
सरयू राय ने कहा, 'महागठबंधन की सरकार को मैंने नैतिक समर्थन दिया है. सरकार अच्छे से कामकाज करेगी तो उसका समर्थन करता रहूंगा. जहां सरकार कामकाज नहीं करेगी तो उसको मैं घेरूंगा. हेमंत सोरेन पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, इस बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं, वह परिपक्व हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि बेहतर तरीके से पांच साल सरकार चलाएंगे. अगर कांग्रेस पेंच नहीं फंसाएगी तो महागठबंधन की सरकार मजबूती से पांच साल चलेगी.'

ये भी पढ़ें- 4 दिन के अंदर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस के पास होंगे अहम मंत्रालय: आलमगीर आलम

बदले की भावना से न हो रघुवर दास पर कार्रवाई
वहीं, पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज हुई है. मोमेंटम झारखंड में भ्रष्टाचार का आरोप है. इस पर सरयू राय ने कहा, 'उचित करवाई तो होनी चाहिए, एसीबी का क्या स्टैंड रहता है, हमें इसका इंतजार है. यह नहीं दिखना चाहिए कि उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है.'

नई दिल्ली : झारखंड के कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले सरयू राय पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार में मंत्री थे, लेकिन राज्य सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठाते रहते थे और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधते रहते थे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई उन्होंने लड़ी है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए. सरयू राय ने झारखंड से जडुे कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की.

जेवीएम के विलय पर बोले सरयू राय
सरयू राय ने इशारा किया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय होने जा रहा है. राय ने कहा कि बाबूलाल भी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब है कि उनकी पार्टी का बीजेपी में विलय हो रहा है.

सरयू राय से बातचीत

बीजेपी में जाने का कोई इरादा नहीं
बीजेपी में खुद की वापसी के सवाल पर सरयू राय ने कहा, 'ईश्वर ने मुझ पर स्वतंत्र रहने की कृपा की है. मैं निर्दलीय चुनाव जीता हूं, इसलिए अभी जनता के बीच में रहूंगा, बीजेपी में वापस जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है.'

महागठबंधन में नैतिक समर्थन है
सरयू राय ने कहा, 'महागठबंधन की सरकार को मैंने नैतिक समर्थन दिया है. सरकार अच्छे से कामकाज करेगी तो उसका समर्थन करता रहूंगा. जहां सरकार कामकाज नहीं करेगी तो उसको मैं घेरूंगा. हेमंत सोरेन पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, इस बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं, वह परिपक्व हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि बेहतर तरीके से पांच साल सरकार चलाएंगे. अगर कांग्रेस पेंच नहीं फंसाएगी तो महागठबंधन की सरकार मजबूती से पांच साल चलेगी.'

ये भी पढ़ें- 4 दिन के अंदर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस के पास होंगे अहम मंत्रालय: आलमगीर आलम

बदले की भावना से न हो रघुवर दास पर कार्रवाई
वहीं, पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज हुई है. मोमेंटम झारखंड में भ्रष्टाचार का आरोप है. इस पर सरयू राय ने कहा, 'उचित करवाई तो होनी चाहिए, एसीबी का क्या स्टैंड रहता है, हमें इसका इंतजार है. यह नहीं दिखना चाहिए कि उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है.'

Intro:रघुवर दास के खिलाफ में एसीबी में शिकायत दर्ज हुई है, भ्रष्टाचार का आरोप है, उम्मीद है कड़ी कार्रवाई होगी- सरयू राय

नयी दिल्ली- झारखंड के कद्दावर नेता के रूप में सरयू राय की पहचान है, पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार में मंत्री थे लेकिन राज्य सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठाते रहते थे और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधते रहते थे. भ्रष्टाचार के खिलाफ में लंबी लड़ाई उन्होंने लड़ी है, इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया जिसके बाद वह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए.


Body:आज उन्होंने etv भारत झारखंड से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि खबरें तो आ रही हैं कि झारखंड के पूर्व सीएम और jvm प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय होने जा रहा है और बाबूलाल भी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए इसका मतलब उनकी पार्टी का विलय होने जा रहा है.

जब पूछा गया कि क्या बीजेपी में आप की भी वापसी होगी तो इस पर उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मुझपर स्वतंत्र रहने की कृपा की है, मैं निर्दलीय चुनाव जीता हूं इसलिए अभी जनता के बीच में रहूंगा, बीजेपी में वापस जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है


Conclusion:उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को मैंने नैतिक समर्थन दिया है, सरकार अच्छा से कामकाज करेगी तो सरकार का समर्थन करता रहूंगा, जहां सरकार कामकाज नहीं करेगी तो उसको मैं घेरूँगा, हेमंत सोरेन पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, इस बार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं, परिपक्व हो गए हैं, मुझे उम्मीद है कि अच्छा से 5 साल सरकार चलाएंगे, अगर कांग्रेस पेंच नहीं फँसायेगी तो महा गठबंधन की सरकार मजबूती से 5 साल चलेगी

वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ में एसीबी में शिकायत दर्ज हुई है, मोमेंटम झारखंड में भ्रष्टाचार का आरोप है. इस पर सरयू राय ने कहा है कि उचित करवाई तो होनी चाहिए, एसीबी का क्या स्टैंड रहता है हमें इसका इंतजार है, यह नहीं दिखना चाहिए कि बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.