नई दिल्ली : कोरोना ने सबसे ज्यादा मजदूरों और किसानों को ही परेशान किया है. वही बहुत से मजदूर लॉकडाउन के दौरान दूसरें राज्यों में फंसे हुए है जिन्हें प्रशासन की मदद से घर वापस भेजा जा रहा है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे मजदूरों को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार उनके घर पहुंचा रहे हैं. अब तक 42 बसों के जरिए डेढ़ हजार से ज्यादा मजदूरों को संजय सिंह ने उनके घर भेजा है.
बीते दिन संजय सिंह ने अपने एक साल के संसदीय कोटे वाली सभी 34 हवाई टिकटों को मजदूरों के नाम कर दिया है. वही सांसद संजय सिंह ने 180 प्रवासी मजदूरों को चार्टर प्लेन के जरिए बिहार भेजा है.
कल भी गए थे मजदूर
सभी प्रवासी मजदूर और उनके परिजन संजय सिंह के साथ बस में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. इस दौरान संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल मैंने अपने संसदीय कोटे की टिकटों के जरिए प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी. गुरुवार को कुछ साथियों और अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से 180 सीट का एक चार्टर प्लेन बुक कराकर मजदूरों को बिहार भेज जा रहा हैं.
पढ़े : गुजरात : बिहार के प्रवासी मजदूरों पर जानलेवा हमला, एक की मौत
दिल्ली में इन प्रवासी मजदूरों के फंसे होने को लेकर संजय सिंह ने केंद्र पर निशाना भी साधा है. आपको बता दें कि बीते दिन 33 में से 28 मजदूर ही जा सके थे. बाकी सभी को पहुंचाने के लिए संजय सिंह खुद भी पटना गए, क्योंकि संसदीय कोटे की टिकट का फायदा देने के लिए साथ में उनका जाना जरूरी है. इसके अलावा दूसरे चार्टर प्लेन से 180 मजदूरों को भेजा गया है.
पहली हवाई यात्रा
चार्टर प्लेन के जरिए गुरुवार को अपने घरों के लिए जा रहे कई लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने इस व्यवस्था को लेकर खुशी जताई. अपने परिजनों के साथ पटना जा रही एक युवती ने कहा कि बहुत समय से घर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब जाकर यह व्यवस्था हुई है. युवती ने बताया कि आजतक हवाई यात्रा नहीं की है, ऐसी व्यवस्था कराने के लिए युवती ने संजय सिंह का धन्यवाद किया.