ETV Bharat / bharat

शिवसेना बोली - महाराष्ट्र की कुंडली हम बनाएंगे - संजय राउत

बीजेपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि बीजेपी-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे. वहीं, शिवसेना अपनी मांगों पर अड़ी हुई है.

संजय राउत
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:47 PM IST

मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद और सत्ता बंटवारे पर 50-50 फॉर्मूले पर आक्रामक रूप से जोर दे रही है लेकिन भाजपा ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो उनकी पार्टी के हाथों में है.

राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है.'

राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वह सीएम हो सकता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है वह सीएम हो सकता है. कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है. राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा.'

राउत ने कहा कि अगली सरकार बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने उन कयासों को खारिज कर दिया कि अगर नये मंत्रिपरिषद के गठन में देरी होती है तो शिवसेना बंट सकती है.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस

राउत ने कहा कि दोनों सहयोगियों के बीच 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले जो तय हुआ था उनकी पार्टी बस उसे ही लागू करवाना चाहती है.

उन खबरों के बारे में कि भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद और शिवसेना को 13 मंत्री पद देने की पेशकश की है, इस बारे में राउत सीधा जवाब देने से बचे और कहा, 'हम बही खाता लेकर नहीं बैठे हैं.'

मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद और सत्ता बंटवारे पर 50-50 फॉर्मूले पर आक्रामक रूप से जोर दे रही है लेकिन भाजपा ने इस मांग को खारिज कर दिया है. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो उनकी पार्टी के हाथों में है.

राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे. कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है.'

राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है वह सीएम हो सकता है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है वह सीएम हो सकता है. कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है. राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा.'

राउत ने कहा कि अगली सरकार बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने उन कयासों को खारिज कर दिया कि अगर नये मंत्रिपरिषद के गठन में देरी होती है तो शिवसेना बंट सकती है.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन जल्द बनाएगा सरकार : फडणवीस

राउत ने कहा कि दोनों सहयोगियों के बीच 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले जो तय हुआ था उनकी पार्टी बस उसे ही लागू करवाना चाहती है.

उन खबरों के बारे में कि भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद और शिवसेना को 13 मंत्री पद देने की पेशकश की है, इस बारे में राउत सीधा जवाब देने से बचे और कहा, 'हम बही खाता लेकर नहीं बैठे हैं.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM21
MH-ALLIANCE-LD RAUT
Necessary for Shiv Sena to stay in BJP-led alliance: Raut
         (Eds: Updates with quotes, background)
         Mumbai, Oct 30 (PTI) In an apparent softening of
stand, Shiv Sena leader Sanjay Raut on Wednesday said it is
necessary for the party to stay in the BJP-led alliance in the
larger interest of Maharashtra, but without compromising on
"respect".
         He said there was no hurry to form the next government
and rejected speculation that the Shiv Sena may split if there
was a delay in formation of the new Council of Ministers.
         Talking to reporters, Raut said it is necessary for
the Sena to remain in the saffron alliance in the interest of
the state, but added that "respect" is also important.
         "Individuals are not important but state's interest
is important. Decisions need to be taken in a calm manner and
keeping in mind the state's interest," the Rajya Sabha MP
said.
         The Uddhav Thackeray-led party has been aggressively
pushing for rotational chief ministership and 50:50 power-
sharing formula, demands rejected by the BJP.
         Raut said his party only wants implementation of what
was decided between the two allies before the October 21
assembly polls.
         To a question on whether the Shiv Sena was adamant on
implementing the 50:50 formula (equal share in power), Raut
said, "You (the media) are saying this. We only want things
to be done according to what has been decided earlier."
         He said there was no question of any newly-elected
Sena MLA leaving the party due to delay in government
formation.
         "No newly-elected MLA from any party will split. There
was no question of this happening with Shiv Sena MLAs," Raut
asserted.
         About re-election of Chief Minister Devendra Fadnavis
as leader of the BJP legislature party, Raut said, "Those who
have support of 145 MLAs (in a house of 288) will be the chief
minister and it is duty to welcome him."
         Asked about reports that the BJP has offered deputy
chief minister's post and 13 portfolios to the Sena, Raut
evaded a direct reply and said "We are not sitting with
account books."
         Raut, the executive editor of Sena mouthpiece
'Saamana', has been vociferously articulating the party's
demands for equal share in power and the chief minister's post
on a rotational basis.
         On Tuesday, Raut had even talked of his party looking
at "alternatives" if its key demands were not accepted by the
BJP.
         "We believe in the alliance (with BJP) as we contested
the polls jointly. But the BJP should not compel us to commit
the sin of looking for an alternative for government
formation," Raut had said.
         The BJP has been insisting that Fadnavis will remain
the chief minister for the next five years.
         The BJP won 105 assembly seats, while the Sena bagged
56 in the 288-member house. PTI MR
RSY
RSY
10301953
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.