ETV Bharat / bharat

शिवसेना की उर्मिला मातोंडकर? विधान परिषद में जानें की अटकलें - शिवसेना की उर्मिला मातोंडकर

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान दिया कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने का फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि यह राज्य के मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार है.

sanjay raut comments on urmila matondkar
राज्यपाल कोटे से 12 लोगों को किया जाना है मनोनीत
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:57 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में मनोनीत करने की सिफारिश से जुड़ी अटकलों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निर्णय लेना है. राज्यपाल कोटे से 12 उम्मीदवारों को राज्य की विधान परिषद में मनोनीत किया जाना है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है.

राज्य के मंत्रिमंडल का है विशेषाधिकार

मातोंडकर के नाम की चर्चा से संबंधित एक सवाल के जवाब में राउत ने पत्रकारों से कहा कि मैंने भी इन अटकलों के बारे में सुना है कि सरकार मातोंडकर को परिषद के लिये मनोनीत करेगी. यह राज्य के मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं. बता दें, महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुईं हैं.

इन नामों की भी हो रही चर्चा

संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल साहित्य, कला, विज्ञान, सहकारी आंदोलन और समाजसेवा के जुड़ी 12 हस्तियों को राज्य की विधान परिषद के लिये मनोनीत कर सकते हैं. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस राज्यपाल से चार-चार नामों की सिफारिश करेंगी. मातोंडकर के अलावा मराठी अभिनेता तथा शिवसेना नेता आदेश बांडेकर, गायक आनंद शिंदे, भाजपा छोड़ राकांपा में शामिल हुए एकनाथ खडसे और किसान नेता राजू शेट्टी के नामों की भी चर्चा है.

पढ़ें: शिवसेना ने मोदी, शाह से महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने को कहा

कांग्रेस के कामकाज को देखकर छोड़ दी थी पार्टी

मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में मनोनीत करने की सिफारिश से जुड़ी अटकलों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निर्णय लेना है. राज्यपाल कोटे से 12 उम्मीदवारों को राज्य की विधान परिषद में मनोनीत किया जाना है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की है.

राज्य के मंत्रिमंडल का है विशेषाधिकार

मातोंडकर के नाम की चर्चा से संबंधित एक सवाल के जवाब में राउत ने पत्रकारों से कहा कि मैंने भी इन अटकलों के बारे में सुना है कि सरकार मातोंडकर को परिषद के लिये मनोनीत करेगी. यह राज्य के मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पर फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं. बता दें, महाराष्ट्र की विधान परिषद की 12 सीटें इस साल जून में खाली हुईं हैं.

इन नामों की भी हो रही चर्चा

संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल साहित्य, कला, विज्ञान, सहकारी आंदोलन और समाजसेवा के जुड़ी 12 हस्तियों को राज्य की विधान परिषद के लिये मनोनीत कर सकते हैं. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस राज्यपाल से चार-चार नामों की सिफारिश करेंगी. मातोंडकर के अलावा मराठी अभिनेता तथा शिवसेना नेता आदेश बांडेकर, गायक आनंद शिंदे, भाजपा छोड़ राकांपा में शामिल हुए एकनाथ खडसे और किसान नेता राजू शेट्टी के नामों की भी चर्चा है.

पढ़ें: शिवसेना ने मोदी, शाह से महाराष्ट्र के राज्यपाल को वापस बुलाने को कहा

कांग्रेस के कामकाज को देखकर छोड़ दी थी पार्टी

मातोंडकर ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बाद में मुंबई कांग्रेस के कामकाज के तरीके को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.