पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल खगड़िया पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए दंगों के लिए सीधे तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हुआ उसमें पूरी तरह से कांग्रेस का हाथ है. दिल्ली में एक समुदाय को निशाना बनाया गया और इसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं.
'सोनिया-राहुल के बयान से लोग भड़के'
संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि उनके ही बयान की वजह से लोग भड़के हैं. गृहमंत्री से इस्तीफा मांगे जाने की बात पर तंज कसते हुए डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि अब वह भी चाहें तो डोनाल्ड ट्रंप से इस्तीफा मांग सकते हैं, इसमें क्या है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी-नीतीश की मुलाकात पर बोली BJP- NDA एकजुट है, कहीं कोई परेशानी नहीं
चुनावी तैयारी के लिए खगड़िया पहुंचे थे जायसवाल
बता दें कि बीजेपी बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, इसी तैयारी को मजबूती देने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल खगड़िया पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिए.