ETV Bharat / bharat

संबित पात्रा का तंज - जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेताओं के एलीट क्लब में चिदंबरम भी शामिल - एलीट क्लब में चिदंबरम भी शामिल

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया है, जिन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से पी. चिदंबरम की रिहाई का जश्न मनाया. पात्रा ने जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जमानत पर बाहर चल रहे शीर्ष कांग्रेस नेताओं के क्लब में अब चिदंबरम भी शामिल हो गए हैं.

ETV BHARAT
मीडिया से बात करते भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा.
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:45 PM IST

जमशेदपुर : भाजपा नेता संबित पात्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के बाद पी. चिदंबरम की रिहाई पर जश्न मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि एक और कांग्रेस नेता OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों का जश्न मनाने का यह एक क्लासिक मामला है. आज, चिदंबरम भी एक संभ्रांत क्लब -OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गए हैं.'

पढ़ें : तिहाड़ जेल से रिहा हुए चिदंबरम, सोनिया से की मुलाकात

पात्रा ने कहा, 'एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शशि थरूर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमानत पर बाहर हैं.'

भाजपा नेता ने कांग्रेस का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि ''यह भाजपानीत सरकार की 'विकास गाड़ी' बनाम कांग्रेस की 'बेल गाड़ी' है."

जमशेदपुर : भाजपा नेता संबित पात्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के बाद पी. चिदंबरम की रिहाई पर जश्न मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि एक और कांग्रेस नेता OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों का जश्न मनाने का यह एक क्लासिक मामला है. आज, चिदंबरम भी एक संभ्रांत क्लब -OOBC (आउट-ऑन-बेल-क्लब) में शामिल हो गए हैं.'

पढ़ें : तिहाड़ जेल से रिहा हुए चिदंबरम, सोनिया से की मुलाकात

पात्रा ने कहा, 'एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शशि थरूर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमानत पर बाहर हैं.'

भाजपा नेता ने कांग्रेस का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि ''यह भाजपानीत सरकार की 'विकास गाड़ी' बनाम कांग्रेस की 'बेल गाड़ी' है."

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.JAMSHEDPUR CES20
JH-POLL-PATRA
Chidambaram joins elite club of Cong leaders on bail: Sambit
Patra
Jamshedpur, Dec 4 (PTI) BJP leader Sambit Patra on
Wednesday ridiculed the Congress leaders for 'celebrating' the
release of former home minister P Chidambaram on bail in a
corruption case, saying "another Congress leader joined the
out-on-bail-club".
"It is a classic case of celebrating corruption cases by
the Congress. Today, Chidambaram has joined an elite club
"OOBC" (out-on-bail-club)," the BJP spokesperson said at a
press conference here.
"AICC president Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Shashi
Tharoor and (former Haryana chief minister) Bhupendra Singh
Hooda are out on bail," Patra said.
The BJP leader mocked the Congress saying "it is BJP-
led government's 'vikas gadi' versus Congresss 'bail gadi'.
The Congress-led opposition alliance, who had allegedly
been involved in many scams earlier in the state, joined hands
again in Jharkhand to loot mineral resources of the state as
they had done during the former independent MLA Madhu Koda-led
UPA government in the state, Patra alleged.
On the current five-year rule of the Raghubar Das
government in Jharkhand, Patra said the state government
enacted domicile policy to provide employment to the local
youth while the opposition parties, including the Congress,
are opposing National Register of Citizens and Citizenship
(Amendment) Bill.
"They (opposition parties) do not recognise local people
but recognise Bangladeshi infiltrators and Rohingyas," Patra
alleged.
The chief minister has provided stability, which is an
important parameter to achieve the desired development and
ending Naxalism in the state, the BJP leader said while
appealing to the voters to retain the BJP government and
maintain the "double-engine" government. PTI BS PVR
SNS
SNS
12042031
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.