नई दिल्ली: बालकोट एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति तेज है. आए दिन नए विवाद खड़े हो रहे हैं. पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वीके सिंह ने मच्छर ही क्यों मारा, खटमल ज्यादा परेशान करते हैं. खटमल क्यों नही मारा?
दरअसल, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह वर्तमान में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री हैं. उनके ट्वीट से नया विवाद खड़ा हुआ है. वीके सिंह ने बालकोट एयर स्ट्राइक पर जारी बयानबाजी के बीच एक ट्वीट किया.
रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तो मैंने HIT मारा।
अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ,
या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySaying
">रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019
तो मैंने HIT मारा।
अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ,
या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySayingरात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019
तो मैंने HIT मारा।
अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ,
या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySaying
अपने ट्वीट में वीके सिंह ने #GenerallySaying के साथ लिखा 'रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ?'
वीके सिंह के इस ट्वीट पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चुटकी ली. खुर्शीद ने बड़े ही शायराना अंदाज़ में कहा है कि 'वो कत्ल भी करते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं होता. अच्छा हुआ जनरल साहब ने सर्फ मच्छरों की ही बातें की खटमल नहीं मारा. वैसे परेशान खटमल भी बहुत करते हैं.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि मच्छर मारने वाले को ये जरूर समझना चाहिए कि मच्छर गिनना बहुत मुश्किल काम होता है. मच्छर हवा में नहीं गिने जाते.
खुर्शीद ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुद्दों पर वोट मांगेगी. मच्छर गिन कर चुनाव नहीं जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि फौजी से राजनेता बने जनरल वीके सिंह जी कभी-कभी अपने डुअल पर्सनालिटी में फंस जाते है. इसी में आर्मी चीफ की भाषा बोल जाते हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पर गत दो मार्च को लिखे अपने ही एक ट्वीट पर ट्रोल हुए सलमान खुर्शीद ने अपना बचाव किया. उन्होंने कहा कि हमने जो ट्वीट किया वो अभिनंदन की तरफ से की गई उसकी बहादुरी को सलाम था.
Many kudos for Wing Commander abhi Varthaman the face of India’s resistance to enemy aggression. Great poise and confidence in face of adversity. We are proud that he received his wings in 2004 and matured as fighter pilot during UPA
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Many kudos for Wing Commander abhi Varthaman the face of India’s resistance to enemy aggression. Great poise and confidence in face of adversity. We are proud that he received his wings in 2004 and matured as fighter pilot during UPA
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) March 2, 2019Many kudos for Wing Commander abhi Varthaman the face of India’s resistance to enemy aggression. Great poise and confidence in face of adversity. We are proud that he received his wings in 2004 and matured as fighter pilot during UPA
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) March 2, 2019
उन्होंने कहा कि लोगों की समझ पर मुझे आश्चर्य हुआ. हमने बस यही कहा था कि अभिनंदन जैसे जाबांज़ एयरफोर्स के ऑफिसर पर हमें नाज़ है. उसे उड़ान भरने के लिए विंग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के कार्यकाल में मिला.
खुर्शीद ने कहा कि हम तो ये भी कह रहे हैं UPA के समय में ही पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह इस देश के आर्मी भी चीफ बने थे. ये 100 फीसदी सच है. उन्होंने कहा कि अब इस बात के लिए भी मेरी ट्रोलिंग होनी चाहिए. सबसे पहली टिप्पणी जनरल वीके सिंह को करनी चाहिए.