नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए चुनाव कराने की कोई जल्दी नहीं है. उसके बिना कोई आसमान नहीं टूट रहा है, जब हालात ठीक हो जाएं तब चुनाव हो सकते हैं.
खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख के पद पर लंबे समय तक रहने वाली सोनिया गांधी नेतृत्व के मुद्दे को सुलझाने के लिए आगे का रास्ता तय करने के बारे में फैसला करने को लेकर सबसे अच्छी स्थिति में हैं.
इससे पहले वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि पार्टी को चुनावों की जगह सर्वसम्मति को एक मौका देना चाहिए. खुर्शीद ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन और भरोसा हासिल है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनपर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि गांधी कांग्रेस के नेता हैं. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता, यहां तक कि विपक्ष भी इससे इनकार नहीं कर सकता. मैं एक नेता के होने से बहुत खुश हूं, मैं इस बात की चिंता नहीं करता कि हमारे पास अध्यक्ष है या नहीं, हमारे पास एक नेता (राहुल गांधी के रूप में) हैं और यह बात मुझे सुकून देती है.
खुर्शीद ने कहा था मैं बहुत हैरान हूं. मैंने कम्युनिस्ट पार्टी या क्षेत्रीय दलों अथवा भाजपा में ऐसी एक मांग के बारे में नहीं सुना. मैंने इनमें से किसी दल में भी चुनावों की मांग के बारे में नहीं सुना.
उन्होंने कहा था चुनाव महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जिन ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, परिस्थितियों में चुनाव होने हैं उन्हें भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. सर्वसम्मति कांग्रेस में राजनीतिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
(पीटीआई भाषा)