ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज के फिर बिगड़े बोल, अब ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

साक्षी महाराज
साक्षी महाराज
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ : विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक फिर मर्यादाओं को तार-तार किया है. बीजेपी सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. इससे पहले भी साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं.

ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
उन्नाव से बीजेपी सांसद और बिगड़े बोल के लिए पहचान रखने वाले साक्षी महाराज, जानकी कुंड परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए ओवैसी को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया. साक्षी महाराज के इस बयान के कुछ घंटे बाद राजनीतिक गलियारों में आलोचना भी शुरू हो गई है. साक्षी महाराज यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि औवेसी कह रहे थे कि राम मंदिर बनेगा, तो खून की नदिंया बह जाएंगी, खून का एक भी कतरा गिरा क्या.

साक्षी महाराज का बयान

साक्षी महाराज ने कहा कि वह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी, अमित शाह का अभिनंदन करते हैं. साक्षी महाराज ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने अयोध्या का बैरियर क्रॉस करने से रोका था.

अखिलेश यादव पर कसा तंज
साक्षी महाराज ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा अखिलेश के मन में कुछ और है, और मजबूरी कुछ और. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन कर अपने, परिवार और पिता के किए गए पाप की माफी मांगने की सलाह दी है.

पढ़ें- अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

वैक्सीन पर बोले साक्षी
साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं, जो उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हैं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं. उन्होंने कहा वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत की, जिसमें जयराम रमेश की भूमिका थी. जब वैक्सीन बनकर तैयार हो गई, तब वैज्ञानिकों का अभिनंदन होना चाहिए. लेकिन जिनकी राजनीतिक मिट्टी खिसक गई है, वो लोग वैक्सीन और वैज्ञानिकों को बीजेपी से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का जितना स्वागत किया जाए, सम्मान किया जाए वह कम है. साक्षी महाराज ने वैज्ञानिकों का अपमान करने वालों से माफी मांगने की अपील की.

लखनऊ : विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक फिर मर्यादाओं को तार-तार किया है. बीजेपी सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. इससे पहले भी साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं.

ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
उन्नाव से बीजेपी सांसद और बिगड़े बोल के लिए पहचान रखने वाले साक्षी महाराज, जानकी कुंड परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए ओवैसी को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया. साक्षी महाराज के इस बयान के कुछ घंटे बाद राजनीतिक गलियारों में आलोचना भी शुरू हो गई है. साक्षी महाराज यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि औवेसी कह रहे थे कि राम मंदिर बनेगा, तो खून की नदिंया बह जाएंगी, खून का एक भी कतरा गिरा क्या.

साक्षी महाराज का बयान

साक्षी महाराज ने कहा कि वह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी, अमित शाह का अभिनंदन करते हैं. साक्षी महाराज ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने अयोध्या का बैरियर क्रॉस करने से रोका था.

अखिलेश यादव पर कसा तंज
साक्षी महाराज ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा अखिलेश के मन में कुछ और है, और मजबूरी कुछ और. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन कर अपने, परिवार और पिता के किए गए पाप की माफी मांगने की सलाह दी है.

पढ़ें- अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान

वैक्सीन पर बोले साक्षी
साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं, जो उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हैं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं. उन्होंने कहा वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत की, जिसमें जयराम रमेश की भूमिका थी. जब वैक्सीन बनकर तैयार हो गई, तब वैज्ञानिकों का अभिनंदन होना चाहिए. लेकिन जिनकी राजनीतिक मिट्टी खिसक गई है, वो लोग वैक्सीन और वैज्ञानिकों को बीजेपी से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का जितना स्वागत किया जाए, सम्मान किया जाए वह कम है. साक्षी महाराज ने वैज्ञानिकों का अपमान करने वालों से माफी मांगने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.