ETV Bharat / bharat

डॉ. सादिक नवाब को साहित्य गरिमा पुरस्कार, कवि सम्मेलन ने बांधा समां

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 12:10 AM IST

साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति हैदराबाद और एजीआई हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में बहुभाषी कवि सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो. ऋषभ देव शर्मा ने की, जबकि पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कादम्बिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्रा ने की. गुजरात की डॉ. अनीता शुक्ला और बिहार की पंखुरी सिन्हा ने अपने काव्यपाठ से सबका मन मोह लिया.

sahitya garima award
डॉ. सादिका नवाब को साहित्य गरिमा पुरस्कार

हैदराबाद : दशम साहित्य गरिमा पुरस्कार, 2018 रामकोट स्थित मदन देवी कीमती सभागार में आयोजित समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया. डॉ. सादिका नवाब 'सहर' को उनके उपन्यास 'जिस दिन' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पंखुरी सिन्हा दशम साहित्य गरिमा पुरस्कार की राष्ट्रीय निर्णायक थीं.

ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उनके अलावा एजीआई नई दिल्ली के महासचिव डॉ. शिवशंकर अवस्थी, समाज सेवी मधुसूदन सोंथालिया, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र, समाजसेवी राजकुमार सुराणा और साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की महासचिव डॉ. रीमा द्विवेदी की मुख्य भागीदारी रही.

साहित्य गरिमा पुरस्कार पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शुभ्रा महंतो की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीमा सिंह ने स्वागत गीत गाया. मुख्य वक्ताओं में विश्वजीत सपन भी शामिल थे. पुरस्कार कार्यक्रम का संचालन बद्रुका कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. सुषमा देवी ने किया.

एजीआई हैदराबाद चैप्टर की रजत जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित बहुभाषी कवि सम्मेलन का संचालन भंवरलाल उपाध्याय और कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने किया.

sahitya garima award
डॉ. सादिका नवाब को साहित्य गरिमा पुरस्कार

हैदराबाद : दशम साहित्य गरिमा पुरस्कार, 2018 रामकोट स्थित मदन देवी कीमती सभागार में आयोजित समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया. डॉ. सादिका नवाब 'सहर' को उनके उपन्यास 'जिस दिन' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पंखुरी सिन्हा दशम साहित्य गरिमा पुरस्कार की राष्ट्रीय निर्णायक थीं.

ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उनके अलावा एजीआई नई दिल्ली के महासचिव डॉ. शिवशंकर अवस्थी, समाज सेवी मधुसूदन सोंथालिया, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्र, समाजसेवी राजकुमार सुराणा और साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की महासचिव डॉ. रीमा द्विवेदी की मुख्य भागीदारी रही.

साहित्य गरिमा पुरस्कार पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शुभ्रा महंतो की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीमा सिंह ने स्वागत गीत गाया. मुख्य वक्ताओं में विश्वजीत सपन भी शामिल थे. पुरस्कार कार्यक्रम का संचालन बद्रुका कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. सुषमा देवी ने किया.

एजीआई हैदराबाद चैप्टर की रजत जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित बहुभाषी कवि सम्मेलन का संचालन भंवरलाल उपाध्याय और कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने किया.

sahitya garima award
डॉ. सादिका नवाब को साहित्य गरिमा पुरस्कार
Last Updated : Mar 18, 2020, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.