ETV Bharat / state

MCD में डेपुटेशन पर आए अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर ने चपरासी से ली 2 लाख की र‍िश्‍वत, कम‍िश्‍नर ने मूल व‍िभाग में वापस भेजा - Assistant Commissioner Took Bribe

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 10:53 PM IST

Action against Assistant Commissioner for bribery: MCD कम‍िश्‍नर अश्‍व‍िनी कुमार ने भ्रष्टाचार के मामले में अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर पर बड़ी कार्रवाई की है. चापरासी से घूस लेने के आरोप में उनको वापस मूल व‍िभाग में भेज दिया. जानें पूरा मामला...

MCD कम‍िश्‍नर अश्‍व‍िनी कुमार ने उठाया बड़ा कदम.
MCD कम‍िश्‍नर अश्‍व‍िनी कुमार ने उठाया बड़ा कदम. (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली नगर न‍िगम (MCD) के कम‍िश्‍नर अश्‍व‍िनी कुमार ने स‍िव‍िल लाइन जोन में केंद्र सरकार से डेपुटेशन में आए अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर/ड‍िप्‍टी कर एवं समाहर्ता अधिकारी को उनके मूल व‍िभाग में वापस भेज द‍िया. इसका आदेश शुक्रवार देर शाम जारी कर द‍िया गया. MCD के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव अध‍िकारी (संस्‍थापना)-II की तरफ से आदेश जारी में कहा गया है कि केंद्रीय श‍िक्षा मंत्रालय से डेपुटेशन पर न‍िगम में आए अंडर सेक्रेटरी लेवल के अध‍िकारी धर्म बीर कुमार को 6 स‍ितंबर से स्‍थायी तौर पर उनको उनके मूल व‍िभाग में भेजा जाता है. साथ ही उनको उनके सभी कार्यों से स्‍टैंड र‍िलीव क‍िया गया और केंद्रीय व‍िभाग डीओपीटी को आगे की पोस्‍ट‍िंग के ल‍िए र‍िपार्ट करने का न‍िर्देश द‍िया गया है.

जानकारी के मुताब‍िक, कम‍िश्‍नर के आदेशों पर डेपुटेशन पर एमसीडी में आए अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर धर्म बीर कुमार पर अपने चपरासी से सेवा व‍िस्‍तार दिलाने की एवज में 2 लाख रुपए र‍िश्‍वत लेने के आरोप लगे हैं. यह मामला जब कम‍िश्‍नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसको गंभीरता से ल‍िया और कड़ा रूख अख्‍त‍ियार करते हुए उनको मूल व‍िभाग में वापस भेज द‍िया.

पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराया था घूस का पैसाः बताया जाता है क‍ि अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर धर्म बीर कुमार ने यह र‍िश्‍वत की ₹2,00,000 की राश‍ि अलग-अलग तारीख में अपनी पत्‍नी के अकाउंट में ट्रांसफर करवायी थी. कम‍िश्‍नर के संज्ञान में यह मामला आने के बाद इस पर तत्काल कार्रवाई की गई और सिविल लाइन जोन में अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर/ड‍िप्‍टी कर एवं समाहर्ता के पद पर कार्यरत अध‍िकारी को दिल्ली नगर निगम से केंद्र सरकार में उनके मूल व‍िभाग भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः साउथ जोन में AAP पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, 12 में से BJP ने सात वार्ड कमेटियों पर किया कब्जा, AAP को सिर्फ 5 कमेटी

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली नगर न‍िगम (MCD) के कम‍िश्‍नर अश्‍व‍िनी कुमार ने स‍िव‍िल लाइन जोन में केंद्र सरकार से डेपुटेशन में आए अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर/ड‍िप्‍टी कर एवं समाहर्ता अधिकारी को उनके मूल व‍िभाग में वापस भेज द‍िया. इसका आदेश शुक्रवार देर शाम जारी कर द‍िया गया. MCD के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेट‍िव अध‍िकारी (संस्‍थापना)-II की तरफ से आदेश जारी में कहा गया है कि केंद्रीय श‍िक्षा मंत्रालय से डेपुटेशन पर न‍िगम में आए अंडर सेक्रेटरी लेवल के अध‍िकारी धर्म बीर कुमार को 6 स‍ितंबर से स्‍थायी तौर पर उनको उनके मूल व‍िभाग में भेजा जाता है. साथ ही उनको उनके सभी कार्यों से स्‍टैंड र‍िलीव क‍िया गया और केंद्रीय व‍िभाग डीओपीटी को आगे की पोस्‍ट‍िंग के ल‍िए र‍िपार्ट करने का न‍िर्देश द‍िया गया है.

जानकारी के मुताब‍िक, कम‍िश्‍नर के आदेशों पर डेपुटेशन पर एमसीडी में आए अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर धर्म बीर कुमार पर अपने चपरासी से सेवा व‍िस्‍तार दिलाने की एवज में 2 लाख रुपए र‍िश्‍वत लेने के आरोप लगे हैं. यह मामला जब कम‍िश्‍नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसको गंभीरता से ल‍िया और कड़ा रूख अख्‍त‍ियार करते हुए उनको मूल व‍िभाग में वापस भेज द‍िया.

पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराया था घूस का पैसाः बताया जाता है क‍ि अस‍िस्‍टेंट कमिश्‍नर धर्म बीर कुमार ने यह र‍िश्‍वत की ₹2,00,000 की राश‍ि अलग-अलग तारीख में अपनी पत्‍नी के अकाउंट में ट्रांसफर करवायी थी. कम‍िश्‍नर के संज्ञान में यह मामला आने के बाद इस पर तत्काल कार्रवाई की गई और सिविल लाइन जोन में अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर/ड‍िप्‍टी कर एवं समाहर्ता के पद पर कार्यरत अध‍िकारी को दिल्ली नगर निगम से केंद्र सरकार में उनके मूल व‍िभाग भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः साउथ जोन में AAP पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, 12 में से BJP ने सात वार्ड कमेटियों पर किया कब्जा, AAP को सिर्फ 5 कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.