हरिद्वार : हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या के बाद से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश दिखाई दे रहा है और देश के हर कोने से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में साध्वी प्राची का बयान सामने आया है और उन्होंने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग कर दी है.
हालांकि कमलेश तिवारी की हत्या के 24 घंटों के अंदर ही पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और रविवार को हत्याकांड से जुड़े कुछ सबूतों की बरामदगी का भी दावा किया.
फिलहाल भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी इस घटना से भयभीत और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठी हैं. तभी उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब में मीडिया के सामने भारत सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर दी.
पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड : लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान
साध्वी प्राची ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की बात कही है. उन्होंने कहा कि कमलेश की हत्या जिहादी कट्टर सोच का नतीजा है. इस सोच को नेहरू खानदान ने 70 सालों से संरक्षण दिया है. साध्वी ने पीएम मोदी और यूपी सीएम से फतवे जारी करने वालों पर नकेल कसने की बात कही.
पढ़ें- दंतेवाड़ा में चार ईनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण
मुजफ्फरनगर दंगों से पहचान बनाने वालीं साध्वी प्राची ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बिजनौर जिले के मौलाना अनवारुल हक ने कमलेश तिवारी के साथ-साथ उनका सर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. अब कमलेश तिवारी की हत्या के बाद साध्वी प्राची भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं.