नई दिल्लीः अंतर राज्यीय जल विवाद विधेयक को लेकर भाजपा की सहयोगी दल शिअद (शिरोमणी अकाली दल) ने घोषणा की है कि वह इस विधेयक का विरोध करेगी. उन्होंने इस विधेयक को पंजाब के हितों के खिलाफ बताया है.
इस संबंध में पार्टी ने एक बयान में कहा कि इस विधेयक का विरोध करने का फैसला पार्टी की कोर समिति की आपात बैठक में किया गया.
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यह बैठक बुलाई थी.
पढ़ेंः JNU शिक्षकों के समर्थन में उतरे मनोज झा, कहा- राज्यसभा में रखेंगे मुद्दा
आपको बता दें कि बयान में यह भी कहा गया है कि सबकी सहमति से यह फैसला लिया गया है कि विधेयक पंजाब के लोगों के हितों के खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि पार्टी सोमवार को प्रधानमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को इस बात से अवगत कराएंगे.
साथ ही उनसे इस मौजूदा विधेयक को राज्यसभा में पेश न करने का भी अनुरोध करेगी.