ETV Bharat / bharat

अकाली दल ने भाजपा के साथ सभी संयुक्त पदों को छोड़ने का किया एलान - अकाली दल

नए कृषि कानून के विरोध में एनडीए से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने भाजपा के साथ संयुक्त सभी पदों से इस्तीफा देने का एलान किया है. दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि मनप्रीत कौर ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सौंपी गई उप चेयरपर्सन की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है.

sad-asks-party-leaders-to-resign
शिरोमणि अकाली दल
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने एलान किया है कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भाजपा के साथ संयुक्त सभी पदों से इस्तीफा देंगे.

दिल्ली में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कालका ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा और एनडीए से गठबंधन तोड़ने का एलान किया है. पार्टी प्रमुख के एलान के मुताबिक दिल्ली इकाई ने सोमवार को हुई बैठक में फैसला किया है कि जो भी पद भाजपा के साथ संयुक्त हैं, उन सभी को समाप्त करते हुए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने पद से इस्तीफा देंगे.

उन्होंने बताया कि मनप्रीत कौर कालका ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सौंपी गई उप चेयरपर्सन की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है.

हरमीत सिंह कालका ने कहा कि नेताओं को अपने स्तर पर इस्तीफा देना है और वह इस जिम्मदारी को समझते हुए इस्तीफा दें, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल का भाजपा के साथ कोई गठबंधन अब नहीं है और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुसार हम अब आगे का राजनीतिक सफर अकेले ही तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

गौरतलब है कि, शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की शनिवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मिति से भाजपा और एनडीए से अलग होने का फैसला किया था. कोर कमेटी की बैठक में हरमीत सिंह कालका के अलावा शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के कई नेताओं ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था.

नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने एलान किया है कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भाजपा के साथ संयुक्त सभी पदों से इस्तीफा देंगे.

दिल्ली में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कालका ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा और एनडीए से गठबंधन तोड़ने का एलान किया है. पार्टी प्रमुख के एलान के मुताबिक दिल्ली इकाई ने सोमवार को हुई बैठक में फैसला किया है कि जो भी पद भाजपा के साथ संयुक्त हैं, उन सभी को समाप्त करते हुए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने पद से इस्तीफा देंगे.

उन्होंने बताया कि मनप्रीत कौर कालका ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सौंपी गई उप चेयरपर्सन की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है.

हरमीत सिंह कालका ने कहा कि नेताओं को अपने स्तर पर इस्तीफा देना है और वह इस जिम्मदारी को समझते हुए इस्तीफा दें, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल का भाजपा के साथ कोई गठबंधन अब नहीं है और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुसार हम अब आगे का राजनीतिक सफर अकेले ही तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

गौरतलब है कि, शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की शनिवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मिति से भाजपा और एनडीए से अलग होने का फैसला किया था. कोर कमेटी की बैठक में हरमीत सिंह कालका के अलावा शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के कई नेताओं ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.