जयपुर : राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर पैसे का ऑफर देने का आरोप लगाया है. मलिंगा ने दावा किया है कि सचिन पायलट ने उन्हें अपने साथ आने के लिए 35 करोड रुपये का ऑफर दिया था.
सचिन पायलट अब गिर्राज मलिंगा के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुके हैं. सचिन पायलट के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, पायलट अब गिर्राज मलिंगा के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई के तहत कानूनी नोटिस भेजेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मलिंगा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया था. विधायक के बयान के बाद से ही सचिन पायलट ने गिर्राज मलिंगा को कानूनी नोटिस देने का मन बना लिया था. खबर के मताबिक पायलट ने मलिंगा को कानूनी नोटिस भिजवा भी दिया है.
वहीं, मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे साथ है. इसलिए हर हाल में जीत हमारी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो विधायक हमारे साथ नहीं है, वो भी हमें वोट करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि लोग लुका छुपी खेल रहे हैं. वह सच नहीं हो सकता क्योंकि सच कभी छुपता नहीं है. उन्होंने विधायकों से कहा कि आज पूरे देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस विधायक पूरी दृढ़ता से प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जो सत्य की जीत नहीं होने तक जारी रहेगी.