नई दिल्ली: गोवा कांग्रेस के 10 विधायक जब से भाजपा में शामिल हुए हैं, तभी से कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें जबरन पार्टी में शामिल किया जा रहा है. इस पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 विधायक बगैर किसी शर्त के भाजपा में शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि, गोवा कांग्रेस के10 विधायक भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में भाजपा में शामिल हुए हैं.
सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि विधायकों ने गुरुवार सुबह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. साथ ही वे संगठन मंत्री से भी मिले थे. वे अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल होना चाहते थे.
पढ़ें: राहुल ने किसानों की स्थिति को बताया दयनीय, फिर राजनाथ ने क्या कहा जानें...
इन विधायकों ने जेपी नड्डा के सामने पार्टी की सदस्यता ली है. उम्मीद है कि ये विधायक आज देर शाम फिर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलें. उसके बाद सभी विधायक शुक्रवार की सुबह फ्लाइट से गोवा वापस लौट जाएंगे.
सावंत ने कहा कि मंत्रिमंडल के बारे में अभी फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और ना ही उप मुख्यमंत्री के बारे में कोई चर्चा हुई है.