ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:32 PM IST

घटनास्थल की तस्वीर

2019-07-08 18:29:01

राज्यसभा में पास हुआ आधार और अन्य कानून (संशोधन) बिल, 2019

aadhar amendment law
राज्यसभा में पास हुआ आधार संशोधन बिल

राज्यसभा में पास हुआ आधार संशोधन बिल

2019-07-08 18:28:15

मुंबई रवाना हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

d k shivakumar leaves for mumbai
मुंबई रवाना हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

2019-07-08 18:24:57

कर्नाटक की कैबिनेट से आर शंकर का इस्तीफा

r shankar resigns from karnataka cabinet
कर्नाटक की कैबिनेट से आर शंकर का इस्तीफा

2019-07-08 18:23:27

मुंबई मेट्रो परियोजना के मद्देनजर CM फडणवीस ने की बैठक

fadnavis on mumbai metro
मुंबई मेट्रो परियोजना के मद्देनजर CM फडणवीस ने की बैठक

2019-07-08 18:11:21

दुनिया भर में हो रही है आधार की तारीफ, डेटा की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून : रविशंकर प्रसाद

centre on law of aadhar card
आधार कार्ड पर केंद्रीय कानून मंंत्री का बयान

2019-07-08 17:58:01

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

telangana accident
भिडंत में गाड़ियों के परखच्चे उड़े

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना मिली है. श्री सैलम से लौटने के दौरान एक लॉरी और कार की भिड़ंत हो गई. इस दौरान कार में सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पांचवें शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई.

जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत दुर्गा प्रसाद के परिजनों के साथ ये हादसा हुआ है. उनकी बहन को मृत घोषित किया गया है.

2019-07-08 17:53:13

कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी

address of sonia to congress law makers
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी

2019-07-08 17:52:08

कर्नाटक के ताजा राजनैतिक हालात के बीच बीजेपी विधायकों की बैठक

bjp meeting amid karnataka political turmoil
कर्नाटक के राजनैतिक हालात के बीच बीजेपी विधायकों की बैठक

2019-07-08 17:52:07

बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

horse trading in karnataka
बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

2019-07-08 17:52:06

कुमारस्वामी को CM बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

yeddyurappa on karnataka
कुमारस्वामी को CM बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

2019-07-08 17:52:05

rain in ludhiana
पंजाब के लुधियाना में भी बारिश के बाद जलजमाव

2019-07-08 17:52:04

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात

heavy rain in navi mumbai
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात

2019-07-08 15:15:38

मुजफ्फरपुर में तीन मासूम बच्चों की मौत

एसडीएम का बयान

मुजफ्फरनगर: अचानक हुई पहली बरसात के कारण एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. सुबह 6 बजे लगभग हुई बरसात में अचानक एक कच्चा मकान गिर गया, इसमें दबने पर घर मे सो रहे तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चों के पिता घायल हैं. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि गांव सिखेड़ा जानसठ में मकान की छत गिरने से 3 बच्चे दब गए. तीनों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत की कारण पर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लिए सहायता पहुंचाई जाएगी.

2019-07-08 15:15:37

jds mla meeting in karnataka
कर्नाटक में जेडीएस विधायकों की बैठक

2019-07-08 15:15:36

dk shivkumar on karnataka
कर्नाटक की राजनीति पर डीके शिवकुमार का बयान

2019-07-08 15:15:35

food poisioning in hyderabad
हैगराबाद में फूड प्वायजनिंग की शिकायत

2019-07-08 15:15:35

rajnath on karnataka
राजनाथ सिंह ने कर्नाटक की राजनीति पर दिया बयान

2019-07-08 15:15:34

bills introduced in lok sabha
लोकसभा में पेश किए गए अहम बिल

2019-07-08 15:15:32

met department on mumbai weather
मुंबई के मौसम विभाग ने दी जानकारी

2019-07-08 15:14:56

heavy rain in mumbai
मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव

2019-07-08 13:20:24

मुंबई में भारी बारिश से जलमग्न हुई अंधेरी

heavy rain in andheri mumbai
मुंबई में भारी बारिश से जलमग्न हुई अंधेरी

2019-07-08 13:19:38

अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद थामा था बीजेपी का झंडा, मीडिया संयोजक ने किया दावा

anju bobby george
अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद पकड़ा बीजेपी का झंडा

कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच बीजेपी के मीडिया संयोजक एस शांता राम ने कहा है कि एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद बीजेपी का झंडा थामा था. इसके बाद कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष ने उनके बीजेपी में शामिल होने का एलान किया.

अंजू  के बीजेपी में शामिल होने से इनकार करने के बाद शांताराम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंजू अपना स्टैंड क्यों बदल रही हैं.

शांता राम ने कहा कि क्या अंजू को स्टेज पर पार्टी अध्यक्ष के हाथ से झंडा लेने का मतलब नहीं पता.

2019-07-08 13:18:37

CM कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए, वे बहुमत खो चुके हैं : BJP

shobha karandlaje
शोभा करंदलाजे का बयान

बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार बहुमत खो चुकी है. ऐसे में उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के सभी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

2019-07-08 13:17:17

वापस आएंगे बीजेपी में गए विधायक, कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने किया दावा

mla went with bjp will return
वापस आएंगे बीजेपी में गए विधायक

2019-07-08 13:15:57

इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के विधायक नागेश मुंबई रवाना

mla nagesh flies to mumbai
इस्तीफा देने के बाद नागेश मुंबई रवाना

2019-07-08 13:13:20

दिल्ली के लोकनारायण जय प्रकाश (LNJP), जीबी पंत और गुरुनानक अस्पताल में हड़ताल

doctors strike in delhi
लोकनारायण जय प्रकाश (LNJP), जीबी पंत और गुरुनानक अस्पताल में हड़ताल

2019-07-08 11:55:08

नागपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिडंत चार की मौत, सात घायल

nagpur road accident
नागपुर सड़क हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर

नागपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के मरने की सूचना मिली है. इसके अलावा सात लोग घायल भी हुए हैं.

हादसा बस-ट्रक की भिडंत के कारण हुआ है.

2019-07-08 11:49:18

महाराष्ट्र के चिमूर जंगल मृत पाए गए बाघिन और दो शावक

tigress died in  maharashtra
महाराष्ट्र में बाघिन की मौत

2019-07-08 11:49:12

एस जयशंकर ने ली राज्यसभा में शपथ

oath of s jaishankar
राज्यसभा में शपथ लेते एस जयशंकर

2019-07-08 11:14:20

कर्नाटक: मंत्री नागेश ने अपने पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 
बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के नौ बागी विधायकों के शनिवार के इस्तीफे के बाद इस संकट से निपटने के लिए नौ जुलाई को अपने सभी 78 विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) ने एक जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसे मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 10 हो गई है.

2019-07-08 11:09:59

पीएसयू में विनिवेश को लेकर TMC का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में विनिवेश को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. 

2019-07-08 11:04:04

1984 सिख मामले में सुनवाई टली

मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता

नए जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टली. सज्ज्न कुमार केस में होनी थी सुनवाई.

2019-07-08 10:37:24

मुंबई में फिर से तेज बारिश शुरू, ट्रेफिक सेवा पर असर

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में फिर से जोरदार बारिश शुरू हो गई है. कई इलाकों से जल जमाव की खबरें आ रही हैं. जल जमाव के चलते ट्रेफिक सेवा बाधित हो गई है. खबर के मुताबिक एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा भी बाधित हुई है. 
 

2019-07-08 09:36:19

आगरा सड़क हादसा: रक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, घायलों के इलाज के दिए निर्देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से इस सड़क हादसे पर बातचीत की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. 
 

2019-07-08 07:22:44

LIVE NEWS-08-07-2019- आगरा: लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

BUS
यूपी बस दुर्घटना में 29 यात्रियों की मौत

नई दिल्ली/लखनऊ: लखनऊ से दिल्ली आ रही एक यात्री बस के नाले में गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई है.  18 घायल बताए जा रहे हैं. बस में 50 यात्री सवार थे. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है.खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सिडेंट में अब तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. बस आगरा के झरना नाले में जा गिरी.

2019-07-08 18:29:01

राज्यसभा में पास हुआ आधार और अन्य कानून (संशोधन) बिल, 2019

aadhar amendment law
राज्यसभा में पास हुआ आधार संशोधन बिल

राज्यसभा में पास हुआ आधार संशोधन बिल

2019-07-08 18:28:15

मुंबई रवाना हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

d k shivakumar leaves for mumbai
मुंबई रवाना हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

2019-07-08 18:24:57

कर्नाटक की कैबिनेट से आर शंकर का इस्तीफा

r shankar resigns from karnataka cabinet
कर्नाटक की कैबिनेट से आर शंकर का इस्तीफा

2019-07-08 18:23:27

मुंबई मेट्रो परियोजना के मद्देनजर CM फडणवीस ने की बैठक

fadnavis on mumbai metro
मुंबई मेट्रो परियोजना के मद्देनजर CM फडणवीस ने की बैठक

2019-07-08 18:11:21

दुनिया भर में हो रही है आधार की तारीफ, डेटा की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून : रविशंकर प्रसाद

centre on law of aadhar card
आधार कार्ड पर केंद्रीय कानून मंंत्री का बयान

2019-07-08 17:58:01

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

telangana accident
भिडंत में गाड़ियों के परखच्चे उड़े

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना मिली है. श्री सैलम से लौटने के दौरान एक लॉरी और कार की भिड़ंत हो गई. इस दौरान कार में सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पांचवें शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई.

जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत दुर्गा प्रसाद के परिजनों के साथ ये हादसा हुआ है. उनकी बहन को मृत घोषित किया गया है.

2019-07-08 17:53:13

कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी

address of sonia to congress law makers
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी

2019-07-08 17:52:08

कर्नाटक के ताजा राजनैतिक हालात के बीच बीजेपी विधायकों की बैठक

bjp meeting amid karnataka political turmoil
कर्नाटक के राजनैतिक हालात के बीच बीजेपी विधायकों की बैठक

2019-07-08 17:52:07

बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

horse trading in karnataka
बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

2019-07-08 17:52:06

कुमारस्वामी को CM बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

yeddyurappa on karnataka
कुमारस्वामी को CM बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं

2019-07-08 17:52:05

rain in ludhiana
पंजाब के लुधियाना में भी बारिश के बाद जलजमाव

2019-07-08 17:52:04

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात

heavy rain in navi mumbai
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात

2019-07-08 15:15:38

मुजफ्फरपुर में तीन मासूम बच्चों की मौत

एसडीएम का बयान

मुजफ्फरनगर: अचानक हुई पहली बरसात के कारण एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. सुबह 6 बजे लगभग हुई बरसात में अचानक एक कच्चा मकान गिर गया, इसमें दबने पर घर मे सो रहे तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चों के पिता घायल हैं. बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि गांव सिखेड़ा जानसठ में मकान की छत गिरने से 3 बच्चे दब गए. तीनों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत की कारण पर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लिए सहायता पहुंचाई जाएगी.

2019-07-08 15:15:37

jds mla meeting in karnataka
कर्नाटक में जेडीएस विधायकों की बैठक

2019-07-08 15:15:36

dk shivkumar on karnataka
कर्नाटक की राजनीति पर डीके शिवकुमार का बयान

2019-07-08 15:15:35

food poisioning in hyderabad
हैगराबाद में फूड प्वायजनिंग की शिकायत

2019-07-08 15:15:35

rajnath on karnataka
राजनाथ सिंह ने कर्नाटक की राजनीति पर दिया बयान

2019-07-08 15:15:34

bills introduced in lok sabha
लोकसभा में पेश किए गए अहम बिल

2019-07-08 15:15:32

met department on mumbai weather
मुंबई के मौसम विभाग ने दी जानकारी

2019-07-08 15:14:56

heavy rain in mumbai
मुंबई के कई इलाकों में भारी जलजमाव

2019-07-08 13:20:24

मुंबई में भारी बारिश से जलमग्न हुई अंधेरी

heavy rain in andheri mumbai
मुंबई में भारी बारिश से जलमग्न हुई अंधेरी

2019-07-08 13:19:38

अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद थामा था बीजेपी का झंडा, मीडिया संयोजक ने किया दावा

anju bobby george
अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद पकड़ा बीजेपी का झंडा

कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच बीजेपी के मीडिया संयोजक एस शांता राम ने कहा है कि एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने खुद बीजेपी का झंडा थामा था. इसके बाद कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष ने उनके बीजेपी में शामिल होने का एलान किया.

अंजू  के बीजेपी में शामिल होने से इनकार करने के बाद शांताराम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंजू अपना स्टैंड क्यों बदल रही हैं.

शांता राम ने कहा कि क्या अंजू को स्टेज पर पार्टी अध्यक्ष के हाथ से झंडा लेने का मतलब नहीं पता.

2019-07-08 13:18:37

CM कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए, वे बहुमत खो चुके हैं : BJP

shobha karandlaje
शोभा करंदलाजे का बयान

बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार बहुमत खो चुकी है. ऐसे में उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के सभी विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.

2019-07-08 13:17:17

वापस आएंगे बीजेपी में गए विधायक, कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने किया दावा

mla went with bjp will return
वापस आएंगे बीजेपी में गए विधायक

2019-07-08 13:15:57

इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के विधायक नागेश मुंबई रवाना

mla nagesh flies to mumbai
इस्तीफा देने के बाद नागेश मुंबई रवाना

2019-07-08 13:13:20

दिल्ली के लोकनारायण जय प्रकाश (LNJP), जीबी पंत और गुरुनानक अस्पताल में हड़ताल

doctors strike in delhi
लोकनारायण जय प्रकाश (LNJP), जीबी पंत और गुरुनानक अस्पताल में हड़ताल

2019-07-08 11:55:08

नागपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिडंत चार की मौत, सात घायल

nagpur road accident
नागपुर सड़क हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर

नागपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के मरने की सूचना मिली है. इसके अलावा सात लोग घायल भी हुए हैं.

हादसा बस-ट्रक की भिडंत के कारण हुआ है.

2019-07-08 11:49:18

महाराष्ट्र के चिमूर जंगल मृत पाए गए बाघिन और दो शावक

tigress died in  maharashtra
महाराष्ट्र में बाघिन की मौत

2019-07-08 11:49:12

एस जयशंकर ने ली राज्यसभा में शपथ

oath of s jaishankar
राज्यसभा में शपथ लेते एस जयशंकर

2019-07-08 11:14:20

कर्नाटक: मंत्री नागेश ने अपने पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 
बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के नौ बागी विधायकों के शनिवार के इस्तीफे के बाद इस संकट से निपटने के लिए नौ जुलाई को अपने सभी 78 विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह (विजयनगर) ने एक जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसे मिलाकर बागी विधायकों की संख्या 10 हो गई है.

2019-07-08 11:09:59

पीएसयू में विनिवेश को लेकर TMC का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में विनिवेश को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. 

2019-07-08 11:04:04

1984 सिख मामले में सुनवाई टली

मामले की जानकारी देती ईटीवी भारत की संवाददाता

नए जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टली. सज्ज्न कुमार केस में होनी थी सुनवाई.

2019-07-08 10:37:24

मुंबई में फिर से तेज बारिश शुरू, ट्रेफिक सेवा पर असर

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में फिर से जोरदार बारिश शुरू हो गई है. कई इलाकों से जल जमाव की खबरें आ रही हैं. जल जमाव के चलते ट्रेफिक सेवा बाधित हो गई है. खबर के मुताबिक एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा भी बाधित हुई है. 
 

2019-07-08 09:36:19

आगरा सड़क हादसा: रक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, घायलों के इलाज के दिए निर्देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से इस सड़क हादसे पर बातचीत की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. 
 

2019-07-08 07:22:44

LIVE NEWS-08-07-2019- आगरा: लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

BUS
यूपी बस दुर्घटना में 29 यात्रियों की मौत

नई दिल्ली/लखनऊ: लखनऊ से दिल्ली आ रही एक यात्री बस के नाले में गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई है.  18 घायल बताए जा रहे हैं. बस में 50 यात्री सवार थे. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है.खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सिडेंट में अब तक 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. बस आगरा के झरना नाले में जा गिरी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 8, 2019, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.