ETV Bharat / bharat

यूएई के बाद रुस ने किया पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान - पीएम मोदी को सम्मानित करेगा रुस

यूएई के बाद रुस करेगा पीएम मोदी को सम्मानित. रुसी राष्ट्रपति ने दी हरी झंडी.

पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 4:43 PM IST

मॉस्को: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद रुस पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा. रुसी फेडरेशन ने इसकी घोषणा की है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी मंजूरी दे दी है.

भारत स्थित रुसी दूतावास ने एक टवी्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी को रुस के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में उनकी असाधारण योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.

ETV BHARAT LETTER FOR PM MODI
पीएम मोदी को सम्मानित करने के लिए लिखा गया पत्र

ये भी पढ़ें- भारत अमेरिका रिश्ते मजबूत करने के लिए लाया गया विधेयक

आपको बता दें कि हाल ही में यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा ने पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेख जायद मेडल से सम्मानित किया था.

मॉस्को: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद रुस पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा. रुसी फेडरेशन ने इसकी घोषणा की है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी मंजूरी दे दी है.

भारत स्थित रुसी दूतावास ने एक टवी्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी को रुस के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में उनकी असाधारण योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.

ETV BHARAT LETTER FOR PM MODI
पीएम मोदी को सम्मानित करने के लिए लिखा गया पत्र

ये भी पढ़ें- भारत अमेरिका रिश्ते मजबूत करने के लिए लाया गया विधेयक

आपको बता दें कि हाल ही में यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा ने पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेख जायद मेडल से सम्मानित किया था.

Intro:The popularity of India's Prime Minister Narendra Modi continues to grow globally. After UAE, Russian Federation too has decided to honour Indian PM with its highest civilian honour. 







Body:

Indian mission in Russia has confirmed the news saying that President Vladimir Putin has signed the decree to award the Prime Minister Narendra Modi the highest civilian award of the Russian Federation -"Order of Saint Andrew the Apostle"


The Russian embassy in India tweeted saying that PM Modi has awarded the order for his exceptional services in promoting special & privileged strategic partnership between Russia and India. 


Conclusion:Not long ago, the UAE President Sheikh Khalifa had honoured PM Modi with Zayed Medal which is UAE's highest civilian honour given to kings, Presidents and head of states of other countries for boosting ties with Emirates. 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.