ETV Bharat / bharat

देश की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है आरएसएस : भागवत

तेलंगाना से आरएसएस सदस्यों के तीन दिवसीय 'विजय संकल्प शिविर' के तहत मोहन भागवत ने जनसभा को संबोधित किया. जानें संबोधन के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...

RSS Chief mohan bhagwat in hyderabad
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 12:00 AM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो.

उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिए बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है.

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है.

मोहन भागवत ने किया जनसभा को संबोधित

भागवत ने कहा, 'भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है...इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है.'

उन्होंने कहा कि आरएसएस सभी को स्वीकार करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है और उन्हें बेहतरी के लिए उच्च स्तर पर ले जाना चाहता है.

गौरतलब है कि भागवत तेलंगाना से आरएसएस सदस्यों के तीन दिवसीय 'विजय संकल्प शिविर' के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज के रूप में मानता है, चाहे उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो.

उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिए बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है.

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है.

मोहन भागवत ने किया जनसभा को संबोधित

भागवत ने कहा, 'भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है...इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है.'

उन्होंने कहा कि आरएसएस सभी को स्वीकार करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है और उन्हें बेहतरी के लिए उच्च स्तर पर ले जाना चाहता है.

गौरतलब है कि भागवत तेलंगाना से आरएसएस सदस्यों के तीन दिवसीय 'विजय संकल्प शिविर' के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Intro:Body:

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Chief Mohan Bhagwat has cautioned that the people, who come up in life by instilling fear in masses are dangerous to the country.

Addressing a massive rally of RSS volunteers and general public at the sprawling Saroornagar stadium near the city on Wednesday evening, he said that that RSS always endeavoured for the country's victory.

He said RSS volunteers work for the good of the society and not for individual gain adding that the victory of "dharma" (ethics) alone ensured the victory of all and the country at large. The real dharma was to think of the well being of all the people and the country, he added.

Mr.Bhagwat said that changes in the society alone would enable the country to march on the path of progress adding that never attempt for individual success.

He said the people should march together for the development of the country adding that the world was looking for guidance which India can provide.

A song and dance programme preceded the speech of the RSS chief.

Union Minister of State for Home G.Kishan Reddy, BJP General Secretary Muralidhar Rao and the party's Telangana unit President K Laxman were among the BJP leaders present on the occasion.


Conclusion:
Last Updated : Dec 26, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.