ETV Bharat / bharat

'स्नेह' RSS की विचारधारा का अभिन्न हिस्सा है : भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संघ के दिवंगत कार्यकर्ता विलास फडणवीस की पुस्तक के विमोचन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संघ की विचारधारा पर बात की. जानें विस्तार से...

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:52 AM IST

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 'स्नेह' संघ की विचारधारा का अभिन्न हिस्सा है. दरअसल भागवत ने संघ के दिवंगत कार्यकर्ता विलास फडणवीस की पुस्तक के विमोचन के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा,'स्नेह और विचारधारा दो भिन्न चीजें नहीं हैं, वास्तव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की विचारधारा 'स्नेह' है क्योंकि पवित्र और सच्चा प्रेम आरएसएस के काम का आधार है.

इसे भी पढ़ें- RSS पथ संचलन मार्च : भागवत बोले - भारत को बदनाम करने के लिए 'लिंचिंग' का इस्तेमाल न करें

इससे पहले कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए विचारधारा से ज्यादा महत्वपूर्ण स्नेह है.

भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का सच्चा कार्यकर्ता वही है जो लोगों को एकसाथ लाता है. उन्होंने कहा कि हिंदू जब एकजुट हो जाते हैं तो वह स्नेह करने के गुण को नहीं खोते, बल्कि पूरी दुनिया को गले लगाते हैं.

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 'स्नेह' संघ की विचारधारा का अभिन्न हिस्सा है. दरअसल भागवत ने संघ के दिवंगत कार्यकर्ता विलास फडणवीस की पुस्तक के विमोचन के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा,'स्नेह और विचारधारा दो भिन्न चीजें नहीं हैं, वास्तव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की विचारधारा 'स्नेह' है क्योंकि पवित्र और सच्चा प्रेम आरएसएस के काम का आधार है.

इसे भी पढ़ें- RSS पथ संचलन मार्च : भागवत बोले - भारत को बदनाम करने के लिए 'लिंचिंग' का इस्तेमाल न करें

इससे पहले कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए विचारधारा से ज्यादा महत्वपूर्ण स्नेह है.

भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि संघ का सच्चा कार्यकर्ता वही है जो लोगों को एकसाथ लाता है. उन्होंने कहा कि हिंदू जब एकजुट हो जाते हैं तो वह स्नेह करने के गुण को नहीं खोते, बल्कि पूरी दुनिया को गले लगाते हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NAGPUR BOM46
MH BHAGWAT
Affection is integral part of RSS ideology: Bhagwat
         Nagpur, Nov 7 (PTI) RSS chief Mohan Bhagwat said here
on Thursday that "affection" was very much a part of the
ideology of his organisation.
         Bhagwat was speaking at the unveiling of a book on
late RSS worker Vilas Fadnavis here.
         "Affection and ideology are not two different things,
actually affection is ideology for Rashtriya Swayamsevak
Sangh," he said.
         "Because pure and true love is the basis of RSS's
work," he added.
         Speaking at the same program earlier, Union minister
Nitin Gadkari had said that to him affection was more
important than ideology.
         "Because it is through affection that people come
together, though it is important that they are also attached
to (common) ideology," the senior BJP leader said, while
talking about Vilas Fadnavis.
         Bhagwat, in his speech, also said that an ideal RSS
worker is the one who brings people together.
         The Hindus, when they unite, would not lose their
quality of affection but would embrace the whole world, the
Sangh supremo said. PTI CLS
KRK
KRK
11072343
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.