ETV Bharat / bharat

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए पाकिस्तान : आरपी सिंह - Pak will take tax from devotees

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार 20 डॉलर यात्रा शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस मसले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि हम इमरान खान से अनुग्रह करते हैं कि वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

आरपी सिंह
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : सिखों के पहले गुरु सतगुरु नानक देव जी का अगले माह 550वां प्रकाश वर्ष है. इस अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार ने 20 डॉलर सेवा शुल्क लेने की घोषणा की है. पाक सरकार की इस घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का जितना खर्च हुआ बता दें, हम एक बार में भर देंगे, लेकिन वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए.

आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा, 'श्रद्धालुओं से 20 डॉलर जजिया कर वसूला जा रहा है. एक तरफ इमरान खान कह रहे हैं कि हम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हम मना रहे हैं और इस उत्सव पर पाकिस्तान में भी उत्साह है. उत्साह है 20 डॉलर का जजिया कर मत लगाइए.'

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह.

आरपी ने आगे कहा, 'हमने गणना की है कि पाकिस्तान श्रद्धालुओं से सालभर में लगभग 250 करोड़ रुपये जाजिया कर वसूलेगा. पाक सरकार कहती है कि हमारा खर्चा हुआ है. इमरान साहब से हम अनुग्रह करते हैं कि आप का जितना खर्चा हुआ है, घोषणा कर दीजिए और एक बैंक खाता संख्या दे दें, हम सिख भर देंगे, लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

पढ़ें : पाक का मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में बुलाना गलत फैसला : पूर्व राजदूत का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, 'हम मानते हैं कि आपके देश की आर्थिक स्थिति नहीं हैं. इसीलिए हम पूछ रहे हैं कि कितना खर्च हुआ है आप बता दें, हम दुनियाभर में जितने सिख हैं, भर देंगे. लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान का रिश्ता इस समय अच्छी स्थिति में नहीं है. इस प्रश्न पर आरपी सिंह ने कहा, 'यह मामला श्रद्धा का है. इस माहौल में कॉरिडोर भी नहीं बन सकता. ऐसे में मोदी जी ने तय किया कि हमें कॉरिडोर बनाना है और हर सिख की इच्छा होती है कि उसे स्वतंत्र रूप से गुरु के दर्शन मिलें. हम तो पाकिस्तान से कह रहे हैं कि श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाओ.'

पढ़ें : मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

उन्होंने कहा, 'मैं तो श्रद्धालु के नाम से करतारपुर जाऊंगा. अमरिंदर सिंह, मनमोहन सिंह और जितने भी सिख हैं, सब गुरुद्वारा साहिब जाना चाहेंगे.'

बता दें कि भारत में जजिया कर की शुरुआत मुस्लिम शासकों के आने पर शुरू हुई थी. इसे धर्म कर भी कहा जाता है.

नई दिल्ली : सिखों के पहले गुरु सतगुरु नानक देव जी का अगले माह 550वां प्रकाश वर्ष है. इस अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार ने 20 डॉलर सेवा शुल्क लेने की घोषणा की है. पाक सरकार की इस घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का जितना खर्च हुआ बता दें, हम एक बार में भर देंगे, लेकिन वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए.

आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा, 'श्रद्धालुओं से 20 डॉलर जजिया कर वसूला जा रहा है. एक तरफ इमरान खान कह रहे हैं कि हम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हम मना रहे हैं और इस उत्सव पर पाकिस्तान में भी उत्साह है. उत्साह है 20 डॉलर का जजिया कर मत लगाइए.'

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह.

आरपी ने आगे कहा, 'हमने गणना की है कि पाकिस्तान श्रद्धालुओं से सालभर में लगभग 250 करोड़ रुपये जाजिया कर वसूलेगा. पाक सरकार कहती है कि हमारा खर्चा हुआ है. इमरान साहब से हम अनुग्रह करते हैं कि आप का जितना खर्चा हुआ है, घोषणा कर दीजिए और एक बैंक खाता संख्या दे दें, हम सिख भर देंगे, लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

पढ़ें : पाक का मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में बुलाना गलत फैसला : पूर्व राजदूत का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, 'हम मानते हैं कि आपके देश की आर्थिक स्थिति नहीं हैं. इसीलिए हम पूछ रहे हैं कि कितना खर्च हुआ है आप बता दें, हम दुनियाभर में जितने सिख हैं, भर देंगे. लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान का रिश्ता इस समय अच्छी स्थिति में नहीं है. इस प्रश्न पर आरपी सिंह ने कहा, 'यह मामला श्रद्धा का है. इस माहौल में कॉरिडोर भी नहीं बन सकता. ऐसे में मोदी जी ने तय किया कि हमें कॉरिडोर बनाना है और हर सिख की इच्छा होती है कि उसे स्वतंत्र रूप से गुरु के दर्शन मिलें. हम तो पाकिस्तान से कह रहे हैं कि श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाओ.'

पढ़ें : मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

उन्होंने कहा, 'मैं तो श्रद्धालु के नाम से करतारपुर जाऊंगा. अमरिंदर सिंह, मनमोहन सिंह और जितने भी सिख हैं, सब गुरुद्वारा साहिब जाना चाहेंगे.'

बता दें कि भारत में जजिया कर की शुरुआत मुस्लिम शासकों के आने पर शुरू हुई थी. इसे धर्म कर भी कहा जाता है.

Intro:पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में $20 की ली जा रही फीस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शिखर नेता और राष्ट्रीय सचिव सरदार आरपी सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा है कि वह भक्तों से यह धार्मिक जजिया कर जो वसूल रहे हैं वह लेना बंद करें इमरान खान से आरपी सिंह ने मांगी है कि जजिया कर के रूप में यह $20 अगर उनके पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक व्यवस्था में मदद पहुंचा रहा है तो सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा करतार सिंह साहब को बनाने में पर आए सारे खर्च इकट्ठा करके पाकिस्तान को देने में सिख समुदाय तैयार है मगर इस तरह से धर्म के नाम पर वहां आने वाले सिख धर्म के अनुयायियों से वह $20 की रकम जजिया कर की तरह ना वसूले वसूले


Body:भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार आरपी सिंह ने इमरान खान को यह भी कहा है कि सिख समुदाय गुरुद्वारा साहिब के नाम पर कभी भी पैसे जुटाने में 1 मिनट भी पीछे नहीं रहेगा और अगर इमरान खान बार-बार यह कहते रहे हैं कि गुरुद्वारा करतार सिंह साहेब पर उन्होंने काफी खर्च किया है तो वह सारे खर्च भारतीय सिख समुदाय उन्हें देने को तैयार है मगर प्रतिदिन आने वाले सिख श्रद्धालुओं के फीस के रूप में जजिया कर के तौर पर $20 ना वसूला जाए यहां तक किस नेता ने यह भी कहा है कि अगर पाकिस्तान इस मांग पर कोई ध्यान नहीं देता है तो वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखने जा रहे हैं जिसमें वह यह भी लिखेंगे कि अगर पाकिस्तान बदहाली से जूझ रहा है और वहां की आर्थिक व्यवस्था खराब है और उसे सुधारने के नाम पर वह गुरुद्वारा साहिब से यह रकम वसूल रहे हैं


Conclusion:तो वह इस समुदाय को तुरंत बताएं क्योंकि सिख समुदाय उन्हें पूरा खर्च जोड़कर और गुरुद्वारा साहिब की रखरखाव की सारी पूंजी वहन करने को तैयार है पाकिस्तान की अगर इतनी बदहाली हो चुकी है कि वह एक गुरुद्वारासाहेब के रखरखाव के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे तो सिख समुदाय गुरुद्वारा साहिब के रखरखाव के लिए सारे पैसे देने को भारत से भेजने को तैयार है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.