ETV Bharat / bharat

रोहतांग दर्रा बहाल करने में जुटा बीआरओ, 15 नवंबर से बंद है आवागमन - सीमा सड़क संगठन

हिमाचल में रोहतांग दर्रा गत 15 नवंबर से बंद है. भारी बर्फबारी के कारण कई लोग लाहौल घाटी में फंसे हैं. इसके मद्देनजर बीआरओ चौथी बार रोहतांह दर्रे की बहाली करने के प्रयास कर रहा है. गत 14 नवंबर को टैंकर और ट्रक ईंधन, राशन लेकर लाहौल गए थे, जो बर्फबारी में फंस गए हैं, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

दर्रा बहाल करने में जुटा बीआरओ
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 6:38 PM IST

शिमला : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक बार फिर रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए कदम बढ़ा उठाया है. 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है और बीआरओ ने भी अपना सामान समेट लिया था, लेकिन दर्रे सहित लाहौल घाटी में फंसे वाहन निकालने के लिए यह पहल की गई है.

बताया जा रहा है बीआरओ अब रोहतांग दर्रे को मिलाने से 15 किलोमीटर ही दूर है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक दर्रा बहाल हो सकता है और लाहौल में फंसे वाहनों को निकाला जा सकता है. बर्फबारी के बाद बीआरओ ने 13 नवंबर को रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया था, लेकिन 15 को फिर से बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया.

दर्रा बहाल करने में जुटा बीआरओ, देखें वीडियो

बता दें कि 14 नवंबर को टैंकर और ट्रक ईंधन, राशन लेकर लाहौल गए थे, जो बर्फबारी में फंस गए. उसी रात केलांग से आ रही पुलिस की बस भी रोहतांग में ही फंसी हुई है. बीआरओ अब चौथी बार रोहतांग बहाली करने जा रहा है. हालांकि सरकार ने लाहौल के लोगों की दिक्कत को देखते हुए बस सेवा रोहतांग सुरंग से शुरू कर दी है, लेकिन कई वाहन अभी भी लाहौल घाटी में फंसे हुए हैं.

पढ़ें : रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए रोहतांग दर्रे की बहाली का काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है आज शाम तक रोहतांग दर्रा फिर से बहाल कर लिया जाएगा.

शिमला : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक बार फिर रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए कदम बढ़ा उठाया है. 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है और बीआरओ ने भी अपना सामान समेट लिया था, लेकिन दर्रे सहित लाहौल घाटी में फंसे वाहन निकालने के लिए यह पहल की गई है.

बताया जा रहा है बीआरओ अब रोहतांग दर्रे को मिलाने से 15 किलोमीटर ही दूर है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक दर्रा बहाल हो सकता है और लाहौल में फंसे वाहनों को निकाला जा सकता है. बर्फबारी के बाद बीआरओ ने 13 नवंबर को रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया था, लेकिन 15 को फिर से बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया.

दर्रा बहाल करने में जुटा बीआरओ, देखें वीडियो

बता दें कि 14 नवंबर को टैंकर और ट्रक ईंधन, राशन लेकर लाहौल गए थे, जो बर्फबारी में फंस गए. उसी रात केलांग से आ रही पुलिस की बस भी रोहतांग में ही फंसी हुई है. बीआरओ अब चौथी बार रोहतांग बहाली करने जा रहा है. हालांकि सरकार ने लाहौल के लोगों की दिक्कत को देखते हुए बस सेवा रोहतांग सुरंग से शुरू कर दी है, लेकिन कई वाहन अभी भी लाहौल घाटी में फंसे हुए हैं.

पढ़ें : रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी

बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए रोहतांग दर्रे की बहाली का काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है आज शाम तक रोहतांग दर्रा फिर से बहाल कर लिया जाएगा.

Intro:रोहतांग बहाली के बाद घाटी में फंसे वाहनों को निकलेगा बीआरओBody:


सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक बार फिर रोहतांग दर्रे की बहाली के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। 15 नवंबर के बाद रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है और बीआरओ ने भी अपना सामान समेट लिया था, लेकिन दर्रे सहित लाहुल घाटी में फंसे वाहन निकालने के लिए यह पहल की गई है। बताया जा रहा है बीआरओ अब रोहतांग दर्रे काे मिलाने से 15 किलोमीटर ही दूर है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक दर्रा बहाल हो सकता है और लाहुल में फंसे वाहनों को निकाला जा सकता है। बर्फबारी के बाद बीआरओ ने 13 नवंबर को रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया था, लेकिन 15 को फिर से बर्फबारी से दर्रा बंद हो गया। 14 नवंबर को टैंकर और ट्रक ईंधन, राशन लेकर लाहुल गए थे, जो बर्फबारी में वहीं फंस गए। उसी रात केलंग से आ रही पुलिस की बस भी रोहतांग में ही फंसी हुई है। बीआरओ अब चौथी बार रोहतांग बहाली करने जा रहा है। हालांकि सरकार ने लाहुल के लोगों की दिक्कत को देखते हुए बस सेवा रोहतांग सुरंग से शुरू कर दी है, लेकिन कई वाहन अभी भी लाहुल घाटी में फंसे हुए हैं।

Conclusion:बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए रोहतांग दर्रे की बहाली का काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है आज शाम तक रोहतांग दर्रा फिर से बहाल कर लिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.