इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के उपाय बताने की जिम्मेदारी रोबोट को सौंप दी है. लिहाजा रोबोट अब अराइवल और डिपार्चर यात्रियों को अपने खास संवाद और संदेश के जरिए बीमारी से बचाने की कोशिश कर रहा है.
आपको बता दें, यह रोबोट एयरपोर्ट पर 'मे आई हेल्प यू' डेस्क भी सुचारु रुप से संचालित कर रहा है.
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद यह रोबोट एयरपोर्ट अथॉरिटी का कर्मचारी नहीं है, लेकिन इस रोबोट को मिली जिम्मेदारी किसी कर्मचारी से कम नहीं है.
इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन और इसे तैयार करने वाले एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ने कोरोना वॉरियर्स की तरह रोबोट को एयरपोर्ट पर 'मे आई हेल्प यू' डेस्क संभालने की जिम्मेदारी सौंप रखी है.
नतीजतन, यह अनूठा रोबोट एयरपोर्ट परिसर में 24 घंटे कोरोना से बचाव के संदेश के साथ हर यात्री को अलर्ट कर रहा है. इतना ही नहीं कोई भी यात्री इसके स्क्रीन पर 'मे आई हेल्प यू' डेस्क से संबंधित सारी सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें- दिशानिर्देश : मेट्रो, राजनीतिक-धार्मिक कार्यक्रमों की सशर्त अनुमति
गौर हो कि इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जहां यात्री सुविधाओं और कोरोना से बचने के संदेश रोबोट के जरिए प्रसारित किए जा रहे हैं.
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, रोबोट में डिजिटल स्क्रीन भी है. जहां से कोई भी यात्री एयरपोर्ट में असुविधा होने पर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है.