गौरतलब है कि, ईडी के कार्यालय में वाड्रा से ईडी के डिप्टी डॉयरेक्टर राजीव शर्मा समेत तीन अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी.
दरअसल, मामला लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वेयर स्थित करीब 17 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी की खरीदारी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इसके असल मालिक रॉबर्ट वाड्रा हैं.
वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें.
दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है. अदालन ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह छह फरवरी को स्वयं उपस्थित होकर जांच में शामिल हों.
यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्डरिंग जांच से संबंधित है.