जब प्रियंका रोड शो करने पहुंची तभी उनका सामना भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के काफिले से हो गया. प्रियंका ने हाथ हिलाकर मेनका का अभिवादन किया. मेनका पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लौट रही थीं.
UP के सुलतानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, मेनका के खिलाफ है मुकाबला - राहुल गांधी
2019-05-10 07:54:21
प्रिंयका ने अपनी चाची मेनका गांधी के खिलाफ खड़े प्रत्याशी के लिए प्रचार किया
2019-05-09 19:09:44
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा
रोड शो के दौरान कांग्रेस कैंडिडेट संजय सिंह भी प्रियंका गांधी के साथ मौजूद हैं.
2019-05-09 19:08:09
सुलतानपुर में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी, मेनका गांधी के खिलाफ है चुनाव
उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज प्रियंका गांधी ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के संजय सिंह के पक्ष में वोट की अपील की.
2019-05-09 19:02:25
1984 पर PM मोदी के सवाल, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भड़के
-
#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बयान में कहा है कि अब क्या है 1984 का? उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आपने पांच साल क्या किया, उसकी बात करिए. पित्रोदा ने कहा कि 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया?
2014 के जनादेश का जिक्र करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि आपको नौकरियां पैदा करने के लिए वोट दिया गया था. 200 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनादेश मिला था. आपने वो भी नहीं किया.
पित्रोदा ने कहा कि आपने कुछ नहीं किया, इसलिए आप यहां-वहां गप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल- 84 में हुए सिख दंगों का हिसाब कौन देगा
बता दें कि इससे पहले कल पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस को 1984 में हुए सिख दंगों का जवाब देना पड़ेगा.
2019-05-09 18:35:53
अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ताजा जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ शुक्रवार- 10 मई को अयोध्या मामले की सुनवाई करेगी.
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शीर्ष अदालत ने गत 26 फरवरी को कहा था कि वह छह मार्च को आदेश देगा कि मामले को अदालत द्वारा नियुक्त मध्यस्थ के पास भेजा जाए या नहीं.
बाद में इस मामले को मध्यस्थता समिति के पास भेज दिया गया. समिति को दो महीने का समय भी दिया गया.
गत 12 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में गैर-विवादित भूमि पर पूजा करने की अनुमति की मांग संबंधी एक याचिका को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर मध्यस्थता कमेटी ने सुब्रमण्यम स्वामी से मांगा सुझाव
अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा, 'आप इस देश को शांति से नहीं रहने देंगे..किसी न किसी को हमेशा अपनी नाक घुसेड़नी ही है.'
शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ता पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाया गया पांच लाख के जुर्माने का आदेश रद्द करने से भी इंकार कर दिया.
इससे पहले मार्च, 2019 में पारित आदेश में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला को अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
2019-05-09 08:02:59
Breaking News
नई दिल्ली: (अपडेट जारी है)
लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वे एक दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं. नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. कोई भी किसी को कोई मौका देना नहीं चाहता है.
आपको बता दें कि इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. कौन सा विषय जनता को प्रभावित करेगा, यह कहना मुश्किल है.
जिन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है, उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी, गरीबों को दी जाने वाली मदद और किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं. इसके अलावा भी कई सारे मुद्दे हैं.
इस बार यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा ने जहां कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने जीत दिलाने वाले नेताओं पर दांव लगाया है. फिर चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों न हो.
कौन सी पार्टी किसके साथ है, यह भी कहना मुश्किल है. एक ओर विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया है, तो वहीं कई राज्यों में वे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बता दें, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है.
2019-05-10 07:54:21
प्रिंयका ने अपनी चाची मेनका गांधी के खिलाफ खड़े प्रत्याशी के लिए प्रचार किया
जब प्रियंका रोड शो करने पहुंची तभी उनका सामना भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के काफिले से हो गया. प्रियंका ने हाथ हिलाकर मेनका का अभिवादन किया. मेनका पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ लौट रही थीं.
2019-05-09 19:09:44
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा
रोड शो के दौरान कांग्रेस कैंडिडेट संजय सिंह भी प्रियंका गांधी के साथ मौजूद हैं.
2019-05-09 19:08:09
सुलतानपुर में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी, मेनका गांधी के खिलाफ है चुनाव
उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज प्रियंका गांधी ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के संजय सिंह के पक्ष में वोट की अपील की.
2019-05-09 19:02:25
1984 पर PM मोदी के सवाल, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भड़के
-
#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019#WATCH Sam Pitroda: Ab kya hai '84 ka? Aapne kya kiya 5 saal mein, uski baat kariye. '84 mein hua to hua. Aapne kya kiya? You were voted to create jobs. You were voted to create 200 smart cities. Aapne wo bhi nahi kiya. Aapne kuch nahi kiya isliye aap yahan wahan gup lagate hain. pic.twitter.com/9SMMUW5Hll
— ANI (@ANI) May 9, 2019
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बयान में कहा है कि अब क्या है 1984 का? उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आपने पांच साल क्या किया, उसकी बात करिए. पित्रोदा ने कहा कि 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया?
2014 के जनादेश का जिक्र करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि आपको नौकरियां पैदा करने के लिए वोट दिया गया था. 200 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनादेश मिला था. आपने वो भी नहीं किया.
पित्रोदा ने कहा कि आपने कुछ नहीं किया, इसलिए आप यहां-वहां गप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल- 84 में हुए सिख दंगों का हिसाब कौन देगा
बता दें कि इससे पहले कल पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस को 1984 में हुए सिख दंगों का जवाब देना पड़ेगा.
2019-05-09 18:35:53
अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ताजा जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ शुक्रवार- 10 मई को अयोध्या मामले की सुनवाई करेगी.
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में शीर्ष अदालत ने गत 26 फरवरी को कहा था कि वह छह मार्च को आदेश देगा कि मामले को अदालत द्वारा नियुक्त मध्यस्थ के पास भेजा जाए या नहीं.
बाद में इस मामले को मध्यस्थता समिति के पास भेज दिया गया. समिति को दो महीने का समय भी दिया गया.
गत 12 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में गैर-विवादित भूमि पर पूजा करने की अनुमति की मांग संबंधी एक याचिका को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर मध्यस्थता कमेटी ने सुब्रमण्यम स्वामी से मांगा सुझाव
अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा, 'आप इस देश को शांति से नहीं रहने देंगे..किसी न किसी को हमेशा अपनी नाक घुसेड़नी ही है.'
शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ता पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा लगाया गया पांच लाख के जुर्माने का आदेश रद्द करने से भी इंकार कर दिया.
इससे पहले मार्च, 2019 में पारित आदेश में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला को अयोध्या विवाद की मध्यस्थता के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
2019-05-09 08:02:59
Breaking News
नई दिल्ली: (अपडेट जारी है)
लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वे एक दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं. नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. कोई भी किसी को कोई मौका देना नहीं चाहता है.
आपको बता दें कि इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. कौन सा विषय जनता को प्रभावित करेगा, यह कहना मुश्किल है.
जिन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है, उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी, गरीबों को दी जाने वाली मदद और किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं. इसके अलावा भी कई सारे मुद्दे हैं.
इस बार यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा ने जहां कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने जीत दिलाने वाले नेताओं पर दांव लगाया है. फिर चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों न हो.
कौन सी पार्टी किसके साथ है, यह भी कहना मुश्किल है. एक ओर विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया है, तो वहीं कई राज्यों में वे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बता दें, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है.