नई दिल्ली/भोपाल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी वह भोपाल में रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर सवाल उठने लगे हैं. रोड शो के दौरान महिला पुलिस कर्मियों को भगवा रंग का साफा थमा दिया गया है. साफा डाले हुए महिला पुलिसकर्मी भीड़ का हिस्सा बन गई हैं.
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि महिला सुरक्षा कर्मी पुलिस की वर्दी में नहीं हैं. साथ ही उनके कंधे पर भगवा रंग का साफा या गमछा भी है.
वैसे, पुलिस का कहना है कि इन्हें सादी वर्दी में इसलिए रखा गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखा जा सके.
इस रोड शो में कई साधु-संत भी साथ-साथ चल रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले ही कंप्यूटर बाबा के साथ तंत्र-मंत्र भी किया था. कई साधु उसमें मौजूद थे.
इसे दिग्विजय सिंह का हिंदू कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है.
पढ़ें-अब क्या करेंगी साध्वी, दिग्विजय ने कर दिया 'तंत्र-मंत्र'
भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा चुनाव लड़ रही हैं.
आपको बता दें कि भाजपा दिग्विजय सिंह पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाती रही है. संभवतः यही वजह है कि सिंह लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं ताकि अपनी छवि को तोड़ सकें.
आज ही साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में अमित शाह भी भोपाल में रोड शो करने वाले हैं.