चमोली : उत्तराखंड के चमोली जनपद में एक देवाल-घेस मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 18 लोग सवार थे.
आपको बता दें, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है.
देवाल-घेस मोटरमार्ग पर हादसा उस वक्त समय हुआ, जब यात्रियों से भरी मैक्स वलाण से देवाल की ओर आ रहा थी. गांव से दो किमी दूर काली ताल के पास अचानक बेकाबू होकर मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पर थराली एसडीएम ने रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया है.
ये भी पढ़ें : पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली
वहीं, चमोली जिलाधिकारी स्वाती भदौरिया ने बताया कि देवाल-घेस मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया. इसमें कई लोगों के मरने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 18 लोग सवार थे. सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है.