जयपुर : राजस्थान के बीकानेर में चुगी चौकी पर आज शाम हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दरअसल बारात में शामिल लोग डीजे की धुन में थिरक रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली बारात में जा घुसी.
बताया जा रहा है कि हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की लापरवाही से हुआ. घर जाने की जल्दी में चालक ने सड़क को रक्त रंजित कर दिया.
हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिछ गईं. बता दें घटना में छह लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है.
पढ़ें : राजस्थान में बारातियों से भरी बस नदी में गिरने से 24 की मौत, 35 घायल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सारी गलती लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की है.
उधर, ट्रेक्टर को जब्त कर नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.