ऋषिकेश : अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए देश के सभी लोग अपना छोटा-छोटा योगदान दे रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश की चार वर्षीय बेटी ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है. इस बालिका ने सहयोग राशि देने के लिए अपने गुल्लक में बचे हुए पैसों को दान किया.
राम मंदिर के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के लिए ऋषिकेश की रहने वाली चार वर्षीय माही ने भी अपना सहयोग दिया है. माही के इस जज्बे को देख हर कोई सलाम कर रहा है. बता दें कि माही ने राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए कई महीनों से गुल्लक में जेब खर्च के लिए मिलने वाली राशि को एकत्रित किया. जिसे माही ने शनिवार को निधि समर्पण अभियान से जुड़े सदस्यों को सौंप दिया.
पढ़ें- टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई
माही के पिता हर्षित गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी ने राम मंदिर के गुल्लक में जुटाए रुपये दान किए हैं, जिसपर उन्हें गर्व है. समर्पण निधि अभियान से जुड़े सदस्यों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए माही के सेवा भाव की जमकर सराहना की. मंदिर निर्माण में माही ने 5080 रुपये दान किए हैं.