श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों से प्रतिबंध हट चुका है. हालांकि, श्रीनगर से प्रतिबंध हटाने के कुछ दिन बाद वहां दोबारा प्रतिबंध लगा दिया गया था. श्रीनगर में बड़ी मस्जिदों, धार्मिक स्थलों और बड़े समारोहों पर विरोध की संभावना के चलते प्रतिबंध लगाया गया है.
इसके अलावा डाउनटाउन (पुराने शहर क्षेत्र) में कश्मीर की भव्य मस्जिद-जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज की अनुमति नहीं है.
अधिकारियों को आशंका है कि लोग सामूहिक प्रदर्शन कर सकते हैं. इस लिहाज से कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
घाटी की कई हिस्से में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं. जम्मू के बनिहाल और कश्मीर के बारामूला के बीच ट्रेन सेवा शुरू नहीं हुई है.
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को शुक्रवार की नमाज से पहले पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर का पांच अगस्त को विशेष राज्य का दर्जा खत्म करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रूप में गिरीश चंद्र ने ली शपथ
जीसी मुर्मू ने श्रीनगर के राजभवन में जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. वहीं, राधा कृष्ण माथुर ने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली.