गुवाहाटी : असम में एक रेस्टोरेंट के मालिक एसएन फरीद ने कोविड-19 रोगियों को भोजन और दवा देने और डॉक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग की सुविधा के लिए एक रोबोट तैयार किया है.
फरीद ने बताया, हम डेढ़ साल से ग्राहकों के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब हमने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से तैयार किया है.
पढे़ं : ओडिशा: सीवी रमन कॉलेज ने विकसित किया रोबोट, उपचार में करेगा मदद
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य में कुल 102 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
इससे संक्रमितों का आंकड़ा 5,006 पहुंच गया है और साथ ही 3,066 लोग इस बिमारी से स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में कोरोना से नौ मौतें हुई हैं.