नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) गणना की प्रक्रिया के कार्यान्वयन के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है.
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का समर्थन करता हूं और इन्हें दिल्ली में लागू नहीं किया जाना चाहिए.'
इससे पहले केरल, पंजाब, और राजस्थान विधान सभा में एनआरसी को लेकर विधायक पास हो चुका है.
यह प्रस्ताव दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पेश किया. इसके माध्यम से दिल्ली सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को एनपीआर और एनआरसी के बीच संबंध स्पष्ट करने को कहा गया है.